मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

21 सितंबर को विश्व स्वच्छता दिवस, 150 जगहों पर चलाए जाएंगे सफाई कार्यक्रम - 150वीं जयंती

भोपाल में 21 सितंबर को विश्व स्वच्छता दिवस पर स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा, जिसमें सभी स्कूल-कॉलेज की छात्र-छात्राएं और जनप्रतिनिधि शामिल होंगे.

शहर में चलेगा स्वच्छता अभियान

By

Published : Sep 20, 2019, 8:31 AM IST

भोपाल। इस वर्ष राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की150वीं जयंती है. इसे लेकर पिछले कई दिनों से कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में राजधानी में भी 21 सितंबर को 150 स्थानों पर स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा, जिसमें सभी स्कूल-कॉलेजों के छात्र छात्राएं, जनप्रतिनिधि और शहरवासी शामिल होंगे. बता दें कि 21 सितंबर को विश्व स्वच्छता दिवस है, वहीं गांधी जी का जन्मदिन 2 अक्टूबर को होता है. इसे लेकर कई कार्यक्रम पूरे प्रदेशभर में चलाए जा रहे हैं.

21 सितंबर को होंगे स्वच्छता कार्यक्रम

इस कार्यक्रम में नगर निगम, समाजसेवी संगठन, व्यापारी संगठन भी शामिल रहेंगे. ये सभी अपने-अपने इलाकों में आयोजित कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. नगर निगम आयुक्त बी विजय दत्ता ने बताया कि बच्चे गांधीजी की वेशभूषा में इस अभियान में शामिल होंगे और स्वच्छता मार्च करेंगे. साथ ही लोगों को स्वच्छता की शपथ भी दिलाएंगे.

वहीं इस कार्यक्रम में संबंधित वार्ड के सभी जनप्रतिनिधि भी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे. साथ ही विजय दत्ता ने कहा कि भारत सरकार ने स्वच्छता भारत मिशन की शुरुआत गांधी जयंती से की थी, इसिलिए प्रदेशभर में गांधी जयंती के मौके पर स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details