मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

उर्दू में लिखा धमकी भरा पत्र मिलने पर बोलीं प्रज्ञा ठाकुर- 'दम होता तो सामने आते' - Suspicious envelope

बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को उर्दू में लिखा एक धमकी भरा पत्र मिला है. चिट्ठी के साथ पाउडर भी है. फॉरेंसिक टीम साध्वी प्रज्ञा के घर पर मौजूद है और मामले की जांच कर रही है. इस मामले में प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि, यह राष्ट्र के दुश्मनों की एक बड़ी साजिश है.

BJP MP Pragya Thakur
बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर

By

Published : Jan 14, 2020, 12:48 AM IST

Updated : Jan 14, 2020, 7:12 AM IST

भोपाल। भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर के निवास पर संदिग्ध लिफाफा आने के बाद हड़कंप की स्थिति बन गई है. देर रात जैसे ही लिफाफा संदिग्ध होने की जानकारी साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को मिली, उन्होंने तुरंत ही इस मामले की शिकायत पुलिस से कर दी है. मामला भोपाल सांसद से जुड़ा होने के चलते पुलिस ने भी पूरी तत्परता दिखाते हुए लिफाफे को जब्त कर लिया है और जांच शुरू कर दी है. संदिग्ध चिट्ठी के साथ पाउडर भी मिला है. फॉरेंसिक टीम साध्वी प्रज्ञा के घर पर मौजूद है और मामले की जांच कर रही है.

प्रज्ञा ठाकुर को मिला उर्दू में लिखा धमकी भरा पत्र

अमित शाह और पीएम मोदी की फोटो पर क्रास का निशाना
साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कहा है कि, किसी साजिश के तहत यह लिफाफा भेजा गया है. इस लिफाफे के ऊपर पर्सनल लिखा हुआ था. यह लिफाफा मेरे नाम से ही मेरे निवास पर भेजा गया है. इसमें उर्दू के शब्दों का उपयोग भी किया गया है. साथ ही उन्होंने बताया कि इस लिफाफे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का फोटो भी लगा है, लेकिन उनके फोटो पर किसी ने क्रॉस का निशान लगाया है.

ऊर्दू में लिखा धमकी भरा पत्र

जानबूझकर की गई साजिश
प्रज्ञा ठाकुर ने बताया कि लिफाफे पर किसी प्रकार का रसायन भी दिखाई दे रहा है. इस रसायन को लिफाफे के ऊपर लगाया गया था. ताकि हाथ लगाने पर इसका असर हो जाए. यह पूरी तरह से किसी के द्वारा जानबूझकर की गई साजिश का हिस्सा है. लिफाफा संदिग्ध होने पर इसकी जानकारी पुलिस को दे दी गई है और पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

प्रज्ञा सिंह ठाकुर को एक संदिग्ध चिट्ठी मिली

'पीएम मोदी, अमित शाह और मुझे टारगेट किया गया'
साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कहा कि, हम देश के लिए जीने और मरने वाले लोग हैं. इस तरह से डरने वाले नहीं है. इसलिए इस माध्यम से जो संदेश देने की कोशिश की गई है, उसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमित शाह और मुझे टारगेट किया गया है, लेकिन मैं उन्हें बताना चाहती हूं कि प्रधानमंत्री और अमित शाह तक पहुंचने के लिए उन लोगों को पहले हमसे निपटना होगा.

'जो करना है सामने आकर करो'
साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि, 'पर्दे के पीछे से क्यों इस तरह की हरकत कर रहे हो, यदि कुछ करना ही है तो सामने आकर करो, हम हर परिस्थिति के लिए तैयार हैं. हमें मार कर कुछ नहीं होने वाला है, क्योंकि हम फिर जन्म लेंगे और इसी भारत की धरती पर देश की सेवा में लगे रहेंगे'.

Last Updated : Jan 14, 2020, 7:12 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details