भोपाल। राजा भोज एयरपोर्ट पर देर शाम उस समय अफरातफरी मच गई, जब सुरक्षाकर्मियों को लावारिस बैग रखे होने की सूचना मिली. सुरक्षाकर्मियों ने बैग के मालिक की तलाश की, जब काफी देर तक बैग का मालिक नहीं मिला तो अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया. संदिग्ध बैग को कोई भी हाथ लगाने को तैयार नहीं था. लावारिस बैग की सूचना तुरंत ही सुरक्षा एजेंसियों को भी दी गई. इसके बाद जांच दल ने पहुंचकर बैग को अपने कब्जे में लिया और बैग की जांच शुरू कर दी है.
राजा भोज एयरपोर्ट पर लावारिस बैग मिलते ही सतर्क हुईं सुरक्षा एजेंसियां, जांच शुरू
भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट पर देर शाम लावारिस बैग मिलने से अफरातफरी मच गई, जबकि बैग में कुछ भी खतरनाक नहीं मिला है. अधिकारियों ने अभी इसकी जानकारी देने से इनकार कर दिया है.
राजा भोज एयरपोर्ट पर सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था रहती है, लेकिन आश्चर्य की बात ये है कि कोई व्यक्ति अपना बैग छोड़कर चला गया और सुरक्षा में तैनात जवान की नजर भी नहीं पड़ी. बताया जा रहा है कि बैग में ऐसा कुछ भी नहीं मिला है जो खतरनाक हो. लावारिस बैग मिलने के बाद तुरंत ही बम स्कॉड और डॉग स्कॉड को सूचना दे दी गई थी. उन्होंने पहुंचकर बैग की जांच की. साथ ही बैग को अपने कब्जे में लिया है. बैग के अंदर किसी भी प्रकार का कोई विस्फोटक नहीं मिला है. अधिकारियों ने अभी इसकी जानकारी देने से इनकार किया है.
देर शाम पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया राजधानी के बैरागढ़ में चल रहे कांग्रेस सेवादल के कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए पहुंच रहे थे. उससे ठीक एक घंटे पहले लावारिस बैग मिलने से हड़कंप मच गया. हालांकि, लावारिस बैग में से कुछ भी नहीं मिला है, लेकिन सुरक्षा एजेंसियों ने अब सुरक्षा और ज्यादा बढ़ा दी है.