भोपाल। कोरोना महामारी में ड्यूटी में लापरवाही के चलते 143 अधिकारियों और कर्मचारियों के विरुद्ध निलंबन की कार्रवाई प्रस्तावित की गई है. इसके प्रभारी अधिकारी और अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी उमराव सिंह मरावी ने भोपाल कलेक्टर को प्रस्ताव भेज दिया है. कोरोना महामारी के चलते इन अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी भोपाल के अलग-अलग अस्पतालों में लगाई गई थी लेकिन ये वहां नहीं पहुंचे. इसलिए अब इन पर कार्रवाई की तैयारी की जा रही है.
143 कर्मचारियों के निलंबन का प्रस्ताव गरीब का निकल जाएगा दम! : काम ना रोजगार, दो रोटी के लिए कितना इंतजार ?
ड्यूटी पर नहीं पहुंचे 143 कर्मचारी
भोपाल में कलेक्टर अविनाश लवानिया के निर्देश पर सभी अस्पतालों में व्यवस्था को सुचारू बनाने और लगातार मॉनिटरिंग के लिए अलग-अलग विभागों के अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई थी. इनमें से 143 कर्मचारी ड्यूटी पर नहीं पहुंचे. इसके अलावा शुक्रवार को गोविंदपुरा, स्मार्ट सिटी ऑफिस में विशेष प्रशिक्षण भी आयोजित किया गया था, लेकिन इसमें भी ये सभी अनुपस्थित रहे. इसके बाद इन सभी अधिकारियो और कर्मचारियों पर निलंबन की कार्रवाई करने का प्रस्ताव बनाकर कलेक्टर को भेज दिया गया है. बता दें कि वर्तमान में प्रदेश मे एस्मा प्रभावशील है, इसको ध्यान में रखते हुए इन कर्मचारियों पर निलंबन की कार्रवाई की जा रही है.
143 कर्मचारियों के निलंबन का प्रस्ताव