मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

निलंबित IPS पुरुषोत्तम शर्मा ने DGP को लिखा पत्र, कहा- 'यह पुरुष प्रताड़ना का केस है' - मारपीट का वीडियो वायरल

निलंबित आईपीएस अफसर पुरुषोत्तम शर्मा ने आईपीएस एसोसिएशन और डीजीपी को एक पत्र लिखा है. जिसमें उन्होंने कहा है कि कई IAS और IPS अफसरों के आपत्तिजनक वीडियो इससे पहले वायरल हो चुके हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई हैं, उन्होंने अपने केस को एक पुरुष प्रताड़ना का मामला बताया है. पढ़िए पूरी खबर..

purushottam
पुरुषोत्तम शर्मा

By

Published : Oct 1, 2020, 7:02 PM IST

भोपाल।मध्यप्रदेश के निलंबित आईपीएस अफसर पुरुषोत्तम शर्मा ने आईपीएस एसोसिएशन और डीजीपी को एक पत्र लिखा है. पत्र में उन्होंने कई IAS और IPS पर सवाल खड़े करते हुए कहा है कि कई ब्यूरोक्रेट्स के आपत्तिजनक वीडियो इससे पहले वायरल हो चुके हैं. इसके बावजूद भी उनके खिलाफ आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. मेरा मामला न तो घरेलू हिंसा का है और न ही महिला उत्पीड़न का है, बल्कि यह केस पुरुष प्रताड़ना का है.

मध्यप्रदेश के सीनियर आईपीएस अफसर पुरुषोत्तम शर्मा का पत्नी से मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया था. इसके बाद पुरुषोत्तम शर्मा ने IPS एसोसिएशन और डीजीपी को सख्त लहजे में पत्र लिखा है. पत्र में पुरुषोत्तम शर्मा ने लिखा है 'अब तक इस मामले में कोई शिकायत नहीं है. ऐसे में सिर्फ मीडिया ट्रायल के नाम पर एक अधिकारी का निलंबन कर दिया गया है.'

मध्यप्रदेश पुलिस में डीजी रैंक के अफसर पुरुषोत्तम शर्मा का हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें पुरुषोत्तम शर्मा अपनी पत्नी प्रिया शर्मा के साथ मारपीट करते नजर आ रहे थे. इसके अलावा भी एक वीडियो वायरल हुआ था, जहां पुरुषोत्तम शर्मा एक महिला के फ्लैट में बैठे हुए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details