भोपाल। राजधानी के अशोका गार्डन इलाके में अपनी शादीशुदा प्रेमिका से मिलने सागर से आए पीयूष जैन की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. युवक की मौत महिला के घर पर ही हुई है. मौत किन कारणों से हुई है, इसका खुलासा अब तक नहीं हुआ है. पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है. डीआईजी इरशाद वली का कहना है कि पीयूष की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आ जाने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा.
गर्लफ्रेंड से मिलने सागर से आए युवक पीयूष की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, हत्या की आशंका - suspected death of piyush
सागर से भोपाल अपनी प्रेमिका से मिलने आए युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. मौत के कारणों का खुलासा अब तक नहीं हुआ है. शादीशुदा प्रेमिका पर हत्या की आशंका है.
गर्लफ्रेंड से मिलने गए पीयूष की संदिग्ध मौत
घटना की जानकारी पुलिस को तब लगी, जब रात तकरीबन 3.30 बजे पीयूष की महिला मित्र उसे लेकर हमीदिया अस्पताल इलाज के लिए पहुंची, लेकिन उसकी जांच करने के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था. युवक पीयूष जैन की उम्र 19 साल है. वह अपनी प्रेमिका से मिलने सागर से भोपाल आया था. महिला पहले से शादीशुदा है. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है. फिलहाल पुलिस महिला आरोपी और उनके साथी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.