मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मौत से पहले सुषमा स्वराज का ट्वीट, इस दिन का था इंतजार - सुषमा स्वराज ट्वीट

बीजेपी की दिग्गज नेताओं में शुमार और देश की पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज अपने निधन से कुछ घंटे पहले एक ट्वीट किया थीं. जिसे लाखों लोगों ने लाइक किया है.

सुषमा स्वराज

By

Published : Aug 7, 2019, 2:17 AM IST

भोपाल। बीजेपी की दिग्गज नेताओं में शुमार और देश की पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज अपने निधन से कुछ घंटे पहले एक ट्वीट किया थीं. जिसे लाखों लोगों ने लाइक किया है. सुषमा स्वराज ने अपने ट्वीट में संसद में पास हुए जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन बिल के पास होने पर खुशी जताई थी.

सुषमा स्वराज ने ट्वीट में कहा, 'मैं अपने जीवन में इस दिन को देखने की प्रतीक्षा कर रही थी.' सुषमा स्वराज ने इस ट्वीट में नरेंद्र मोदी को टैग किया था. और इस ट्वीट को उन्होंने हिंदी और अंग्रेजी में लिखा था. मौत से चंद घंटों पहले किया गया उनका ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है.

पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. वो दिल्ली में भर्ती थीं, जहां उन्होंने अपनी जिंदगी की आखिरी सांस ली. खास बात यह है कि सुषमा स्वराज ने निधन से करीब कुछ घंटे पहले ही ट्वीट किया था. सुषमा स्वराज के इस ट्वीट को देखने के बाद ऐसा लगा रहा है जैसे वे अपनी मौत को महसूस कर चुकीं थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details