भोपाल। लोकसभा चुनाव में अपनी जीत को सुनिश्चित करने के लिए बीजेपी के सभी दिग्गज जीजान से जुट गए हैं. वे जगह-जगह जाकर अपनी पार्टी के लिए जनता को लुभाने की कोशिश कर रहे हैं. वहीं केंद्रीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज आज मध्य प्रदेश के दौरे पर रहेंगी. यहां वे रायसेन में जनता को संबोधित करेंगी.
आज विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का मध्यप्रदेश दौरा, जानें आज कहां-कहां हैं सभाएं - भोपाल
आज केंद्रीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज मध्य प्रदेश दौरे पर रहेंगी. वे रायसेन, रीवा और सतना प्रत्याशी के समर्थन में सभा को संबोधित कर जनता से वोट की अपील करेंगी.
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज आज दिल्ली से विशेष विमान से सुबह भोपाल पहुंचेंगी. जिसके बाद वे दोपहर को रायसेन पहुंचकर बीजेपी प्रत्याशी रमाकांत भार्गव की नामांकन रैली में शामिल होंगी. वहीं नामांकन रैली के बाद वे सभा को संबोधित भी करेंगी. उसके बाद वे शाम को दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगी.
वहीं दूसरे दिन 24 अप्रैल को एक बार फिर सुषमा स्वराज दिल्ली से विशेष विमान के जरिए रीवा पहुंचेंगी. यहां वे पार्टी प्रत्याशी जनार्दन मिश्रा के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगी. उसके बाद दोपहर को वे रीवा से सतना जाएंगी. यहां वे पार्टी प्रत्याशी गणेश सिंह के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगी. उसके बाद वे शाम को सतना से दिल्ली के लिए रवाना होंगी.