मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सूर्य ने किया है राशि परिवर्तन, अब इन तीन राशि वाले जातकों की चमकेगी किस्मत, हो जाएंगे मालामाल - ईटीवी भारत ज्योतिष

Surya Rashi Parivartan 2023: बीते 17 नवंबर को एक बार फिर सूर्य ने अपना राशि परिवर्तन किया है. जानिए सूर्य के राशि परिवर्तन से किन राशियों की किस्मत बदलेगी.

Surya Rashi Parivartan 2023
सूर्य राशि परिवर्तन 2023

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 21, 2023, 11:25 AM IST

सूर्य राशि परिवर्तन 2023

ETV Bharat Astrology:जब कोई ग्रह राशि परिवर्तन करता है, तो बहुत कुछ बदलाव आते हैं. जिस राशि में यह प्रवेश करता है उस राशि में इसका असर तो देखने को मिलता ही है, इसके अलावा कई और अन्य राशियों में भी बदलाव देखने को मिलता है. सूर्य ने अब तुला राशि से वृश्चिक राशि में प्रवेश किया है. सूर्य के तुला राशि से वृश्चिक राशि में प्रवेश करने से तीन राशि के जातक मालामाल हो जाएंगे. ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री से जानिए सूर्य के इस राशि परिवर्तन का क्या कुछ असर होगा....

सूर्य का राशि परिवर्तन :ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री बताते हैं कि सूर्य अभी तुला राशि में था और तुला राशि में बैठकर अपनी छत्र छाया बनाए रखे था, लेकिन 17 नवंबर से सूर्य तुला राशि को छोड़कर अब वृश्चिक राशि में प्रवेश कर गया है.

सूर्य तीन राशि के जातकों को मालमाल कर देगा:अब वृश्चिक राशि में बैठकर सूर्य तीन राशि के जातकों को मालमाल कर देगा. मेष राशि, वृश्चिक राशि और मकर राशि इन तीनों ही राशि वाले जातक मालामाल हो सकते हैं, उनके लिए लाभप्रद समय रहेगा. वृश्चिक राशि का स्वामी मंगल है. इधर, मेष राशि का स्वामी भी मंगल है और मकर राशि का स्वामी शनि है.

ये भी पढ़ें:

Shani Margi 2023: नवंबर में शनि होने जा रहा है मार्गी, इन राशि वालों को कर देगा मालामाल, पढ़िए क्या कहते हैं शास्त्र

Rahu Ketu Gochar 2023: राहु-केतु का राशि परिवर्तन, इन राशि वालों को कर देगा मालामाल, इन्हें रहना है सावधान

वृश्चिक राशि:जहां मंगल का प्रवेश होता है वहां शनि थोड़ी दूरी बनाकर रखते हैं. इसलिए वृश्चिक राशि वालों के लिए सर्वोत्तम समय रहेगा, जो भी काम करेंगे उत्तम रहेगा, घर का वातावरण अच्छा रहेगा, धन संपदा में वृद्धि होगी, सामाजिक मान प्रतिष्ठा मिलेगी.

मेष राशि: मेष राशि का स्वामी मंगल है और वहां सूर्य की दृष्टि पड़ने से मेष राशि के जातक भी बलवान होंगे. कोई भी कार्य करेंगे उनका कार्य शुभ व्यवस्थित रूप से होगा. कोई परेशानी है, मुकदमे बाजी चल रही है उसमें उनको विजय श्री मिलेगी. यश प्रतिष्ठा की प्राप्ति होगी, धन संपदा में लाभ होगा, इस राशि के जातक मालामाल हो सकते हैं.

मकर राशि: मकर राशि का स्वामी शनि है, शनि वहां थोड़ी टेढ़ी गति से चल रहा था. शनि की नजर तिरछी थी, जैसे ही सूर्य वहां प्रवेश होगा, तो शनि थोड़ी दूरी बनाएगा. मकर राशि के जातकों के लिए भी स्वास्थ्य लाभ, धन लाभ, व्यापार लाभ, राजनीति में लाभ, यश प्रतिष्ठा मिलेगा, मान सम्मान में वृद्धि होगी, शरीर स्वस्थ रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details