मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

युवा दिवस पर सूर्य नमस्कार का आयोजन, स्कूल शिक्षा मंत्री हुए शामिल - School Education Minister Prabhuram Chaudhary

राजधानी भोपाल के सुभाष स्कूल में स्वामी विवेकानंद की 155वीं जयंती पर सूर्य नमस्कार के आयोजन किया गया. जिसमें स्कूल शिक्षा मंत्री प्रभुराम चौधरी शामिल हुए.

Surya Namaskar organized on Youth Day
युवा दिवस पर सूर्य नमस्कार का आयोजन

By

Published : Jan 12, 2020, 12:10 PM IST

भोपाल। स्वामी विवेकानंद की 155वीं जयंती पर राजधानी भोपाल के सुभाष स्कूल में सूर्य नमस्कार के आयोजन किया गया. जिसमें स्कूल शिक्षा मंत्री प्रभुराम चौधरी शामिल हुए. इस दौरान बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने सूर्य नमस्कार और प्राणायाम किया. स्कूल शिक्षा मंत्री ने सूर्य नमस्कार को लेकर छात्रों को यह संदेश दिया कि इसे केवल रस्म अदायगी ना बनाकर अपने दिनचर्या में शामिल करें, जिससे शारीरिक और मानसिक विकास होगा.

युवा दिवस पर सूर्य नमस्कार का आयोजन
स्वामी विवेकानंद की जयंती को युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है, इसके चलते रविवार को प्रदेशभर में सूर्य नमस्कार का आयोजन किया गया. राजधानी भोपाल के उत्कृष्ट विद्यालय में हजारों की संख्या में छात्र-छात्राओं ने मिलकर सूर्य नमस्कार किया. इस दौरान स्कूल शिक्षा मंत्री प्रभुराम चौधरी, शिक्षा विभाग के तमाम बड़े अधिकारी और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे. कार्यक्रम में सबसे पहले वंदे मातरम और मध्यप्रदेश गान के बाद स्वामी विवेकानंद के शिकागो में दिए भाषण के अंश प्रस्तुत किए गए. जिसके बाद सूर्य नमस्कार की क्रियाएं संपन्न हुई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details