भोपाल।मंगलवार को साल का आखरी सूर्य ग्रहण लगा. भारत में सूर्य ग्रहण शाम 4 बजकर 29 मिनट से शुरू हुआ और शाम 6 बजकर 9 मिनट पर खत्म होगा. करीब 27 साल बाद ऐसा हुआ है कि दिवाली के दूसरे दिन सूर्य ग्रहण लगा है. ऐसे में सूर्य ग्रहण खत्म होने के बाद मंदिर के कपाट कब खुलेंगे, कैसे मंदिरों में भक्तों को दर्शन करने मिलेगा और ग्रहण खत्म होने के बाद क्या क्या करें इस सब के बारे में यहां जानिए. (grahan ke bad mandir ke pat kb khulenge) (grahan khatam hote hi kya karein)
नहाकर ही भक्त मंदिर में कर सकते हैं दर्शन: सूर्य ग्रहण खत्म होते ही मंदिरों में साफ सफाई शुरू की जाएगी. इसके बाद कुछ मंदिरों में यज्ञ और हवन भी कराया जाएगा. मंदिरों में साफ सफाई के बाद मंदिर परिसर में पूजा पाठ होगी और फिर आरती की जाती है. यानी 06.09 बजे के बाद मंदिर खुल जाएंगे. भक्त नहाकर ही मंदिर में प्रवेश करेंगे और भगवान के दर्शन कर सकते हैं.
सूर्य ग्रहण खत्म होते ही क्या करें: ग्रहण खत्म होने के बाद कपड़ों सहित सभी लोगों को स्नान करना चाहिए. आसन, गोमुखी और मंदिर में बिछा हुआ कपड़ा सभी को धो दें. गोमूत्र या गंगाजल का छिड़काव पूरे घर में करें. ऐसा करने से नकारात्मक ऊर्जा का नाश होता है. जिसको क्षमता हो वो अपने घरों को पूरी तरह से धो लें. ग्रहण खत्म होते ही जिसने भी अपने घरों में खाने में तुलसी दल या कुश रखा है उसे तुरंत निकाल देना चाहिए. कहते हैं ग्रहण का असर तुलस दल ले लेता है और आपकी चीजों को दूषित नहीं होने देता, इसलिए ग्रहण समाप्त होने के बाद इसे निकाल लेना चाहिए. जिस घर में खाने में तुलसी दल या कुश डाल कर नहीं रखें उस खाने को बिल्कुल भी ना खाएं.
Solar Eclipse 2022: दिल्ली समेत कई जगहों पर दिखा साल का आखिरी सूर्य ग्रहण, देखें तस्वीरें
ग्रहण खत्म होते ही गरीबों में करें दान: ग्रहण के बाद गरीबों में दान करना अच्छा माना जाता है. ग्रहण खत्म होते ही अनाज से लेकर कपड़ों का मंदिर में दान करना चाहिए. राशि के अनुसार दान की वस्तुएं देना और भी शुभ रहता है. नहाने के बाद देवी देवताओं के दर्शन जरूर करें. माता लक्ष्मी के पूजन की चौकी भी ग्रहण काल के समाप्त होने के बाद ही उठाई जाएगी.