भोपाल । नवोदित प्रतिभा को मंच देने वाला संस्थान 'सुर श्री' संगीत प्रतियोगिता के सीजन-5 का ग्रैंड फिनाले इस साल भोपाल में होने जा रहा है, जिसमें मशहूर भजन गायक अनूप जलोटा, पार्श्व गायिका पूर्णिमा श्रेष्ठा और संगीत निर्देशक आनंद मिलिंद शामिल होंगे.
'सुर श्री' भोपाल में आयोजित करेगा ग्रैंड फिनाले, गायक अनूप जलोटा भी होंगे शामिल - संगीत निर्देशक आनंद मिलिंद
नवोदित प्रतिभा को मंच देने वाला संस्थान 'सुर श्री' संगीत प्रतियोगिता के सीजन 5 का ग्रैंड फिनाले इस साल भोपाल में होने जा रहा है, जिसमें मशहूर भजन गायक अनूप जलोटा, पार्श्व गायिका पूर्णिमा श्रेष्ठा और संगीत निर्देशक आनंद मिलिंद शामिल होंगे.
संगीत प्रतियोगिता सीजन-5
कल होने वाले इस ग्रैंड फिनाले के बारे में जानकारी देते हुए आयोजक असीम जिंदल ने बताया कि इस फिनाले में 11 फाइनलिस्ट है, जिसमें भोपाल, जबलपुर, जयपुर, उदयपुर, धार, दुर्ग, कोरबा, रायपुर, वर्धा और गुवाहाटी के बच्चे अपनी प्रस्तुति देंगे. इसके अलावा अमेरिका के बच्चे भी अपना कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे.
Last Updated : Dec 27, 2019, 8:33 PM IST