मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सांची दूध प्लांट पर खाद्य विभाग का औचक निरीक्षण, जांच के लिए लिया गया दूध का सैंपल - सांची दूध प्लांट

सांची के दूध में यूरिया मिलने के बाद खाद्य विभाग हरकत में आया. सांची दूध प्लांट पर खाद्य विभाग ने औचक निरीक्षण कर दूध के सैंपल लिए.

Surprise inspection of Food Department at Sanchi Milk Center in bhopal
सांची दूध प्लांट पर खाद्य विभाग का औचक निरीक्षण

By

Published : Jan 7, 2020, 1:18 PM IST

Updated : Jan 7, 2020, 3:14 PM IST

भोपाल। दूध के टैंकर में यूरिया मिलने के बाद भोपाल खाद्य विभाग का अमला हरकत में आया. जिसके चलते खाद्य विभाग के अधिकारियों ने औचक निरीक्षण करते हुए सांची दुग्ध संघ के टैंकरों के दूध की आकस्मिक जांच की और टैंकर से दूध के सैंपल लिए.

सांची दूध प्लांट पर खाद्य विभाग का औचक निरीक्षण

खाद्य अधिकारियों ने दुग्ध संघ के प्लांट पर आने वाले दूध के टैंकरों में दूध को चेक किया. साथ ही चिलर सेंटर पर भी खाद्य सुरक्षा की टीम जांच करने की तैयारी में है.

बता दें कि कुछ दिन पहले ही भोपाल से आने वाले सांची दूध के टैंकर में यूरिया पाया गया था. खाद्य सुरक्षा विभाग को सूचना मिली थी कि सांची दूध के टैंकरों से रास्ते में दूध निकालकर मिलावट की जा रही है. मिलावटखोरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए खाद्य विभाग को सरकार की तरफ से फ्री हैंड दिया गया है. इसी के बाद से लगातार खाद्य विभाग ने मिलावट के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है.

Last Updated : Jan 7, 2020, 3:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details