मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कर्जमाफी पर सियासत तेज, बीजेपी ने मांगा सबूत तो कांग्रेस शिवराज के घर पहुंची दस्तावेज लेकर - Suresh Pachauri

कांग्रेस नेता सुरेश पचौरी मंत्रियों और कार्यकर्ताओं के साथ पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के आवास पर पहुंचे. उन्होंने 21 लाख किसानों की कर्ज माफी के दस्तावेज उन्हें सौंपे हैं. शिवराज ने कहा कि ये झूठ का पुलिंदा है.

दस्तावेज सौंपने पहुंचे सुरेश पचौरी

By

Published : May 7, 2019, 11:30 AM IST

Updated : May 7, 2019, 11:52 AM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद से कर्ज माफी का मुद्दा सियासी गलियारों में बना हुआ है. आए दिन जहां कांग्रेस विभिन्न मंच से कर्जमाफी के नाम पर वोट मांग रही है, तो वहीं बीजेपी इसे लेकर कांग्रेस से सबूत मांग रही है. इसे लेकर आज सुबह कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुरेश पचौरी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल किसानों की कर्जमाफी के सबूत को लेकर सीधे पूर्व मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह के आवास पर पहुंचा.

शिवराज सिंह चौहान, पूर्व मुख्यमंत्री


कांग्रेस के लोकसभा चुनाव प्रभारी सुरेश पचौरी ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज को 21 लाख किसानों की कर्ज माफी के दस्तावेज सौंपे हैं. दस्तावेज मिलने के बाद शिवराज सिंह ने पत्रकार वार्ता की है. उन्होंने कहा कि अपने झूठ और फरेब से कांग्रेस सरकार घबराई हुई है. शिवराज ने कहा कि वे झूठ का पुलिंदा लेकर आए थे.

दस्तावेज सौंपने के बाद सुरेश पचौरी ने मीडिया से चर्चा करते हुए बीजेपी पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के पास कुछ नहीं है, इसलिए कर्जमाफी को लेकर झूठ फैला रही है. उन्होंने कहा कि इसलिए हमने शिवराज को कर्जमाफी के दस्तावेज सौंपे हैं.

Last Updated : May 7, 2019, 11:52 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details