भोपाल/ग्वालियर। लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद ज्यादातर एग्जिट पोल में एनडीए की सरकार बनने के आसार दिख रहे हैं. इन परिणामों को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी का कहना है कि एग्जिट पोल में जो परिणाम आ रहे हैं वो न बनने वाली सरकार के रुझान हैं. 23 मई को चुनाव परिणाम आएगा, जिसमें बनने वाली सरकार के बारे में पता चलेगा, जबकि एक्जिट पोल को प्रदेश के नागरिक खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री प्रद्युमन सिंह ने खयाली पुलाव बताया है.
पचौरी का कहना है कि उनका पुराना अनुभव बताता है कि 2004, 2015 और 2018 में एग्जिट पोल गलत साबित हुए थे. 2004 में शाइनिंग इंडिया वाली एनडीए सरकार बनने की बात कही गई थी, इसके विपरीत यूपीए की सरकार बनी. 2015 में बिहार और दिल्ली में बीजेपी की बढ़त एग्जिट पोल ने बताई, वो भी गलत साबित हुई और 2018 में मध्यप्रदेश में एग्जिट पोल ने बीजेपी की सरकार बताई थी, लेकिन सरकार कांग्रेस की बनी. 23 मई को सारी स्थिति स्पष्ट हो जाएगी.