भोपाल। मध्य प्रदेश में सियासी घमासान पर सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है. कोर्ट ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार को कल शाम 5 बजे तक फ्लोर टेस्ट करवाने का आदेश दिए हैं. सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि, कल मध्य प्रदेश विधानसभा का सत्र फिर से बुलाया जाए. इसके साथ ही कोर्ट ने बहुमत परीक्षण की पूरी प्रक्रिया की वीडियो रिकॉर्डिंग करवाने के भी आदेश दिए हैं.
मध्यप्रदेश में सियासी घमासान पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, कल 5 बजे तक फ्लोर टेस्ट के आदेश - फ्लोर टेस्ट
मध्य प्रदेश में जारी सियासी संकट के बीच सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है. सुप्रीम कोर्ट ने मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार को कल शाम पांच बजे तक फ्लोर टेस्ट करवाने के आदेश दिए हैं.
मध्यप्रदेश में सियासी घमासान पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला
सुप्रीम कोर्ट ने बागी विधायकों की सुरक्षा को लेकर अहम फैसला सुनाया है. कोर्ट ने कहा है कि, कांग्रेस के 16 बागी विधायकों पर विधानसभा में आने का कोई दबाव नहीं होगा. कर्नाटक और मध्यप्रदेश के पुलिस महानिदेशक बागी विधायकों की सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे.
सुप्रीम कोर्ट ने विधानसभा की कार्यवाही का लाइव प्रसारण किए जाने का भी आदेश दिए हैं. कोर्ट ने कहा कि, सभी अधिकारी ये सुनिश्चित करें कि किसी भी तरह आदेश का उल्लंघन न हो.
Last Updated : Mar 19, 2020, 7:26 PM IST