भोपाल। सिंधिया समर्थक पूर्व जिला कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष कृष्णा घाटगे अपने कार्यकर्ताओं के साथ बीजेपी कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने युवा मोर्चा प्रदेश के अध्यक्ष अभिलाष पांडे से मुलाकात की. कृष्णा घाटगे ने कहा कि हम ज्योतिरादित्य सिंधिया के फैसले का समर्थन करते हैं.
भोपाल पहुंचे सिंधिया समर्थक कांग्रेसी, बीजेपी में होंगे शामिल - etv bharat
भोपाल जिला कांग्रेस के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष कृष्णा घाटगे ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ बीजेपी कार्यालय पहुंचकर युवा मोर्चा प्रदेश के अध्यक्ष अभिलाष पांडे से मुलाकात की.
वहीं कृष्णा घाटगे ने कहा कि हम ज्योतिरादित्य सिंधिया के फैसले का समर्थन करते हैं, जबकि सदस्यता लेने की बात पर उन्होंने कहा कि सदस्यता जरूर लेंगे, लेकिन आज सिर्फ हम अपने पुराने दोस्त अभिलाष पांडे से मुलाकात करने आये हैं. साथ ही कल सिंधिया भोपाल आ रहे है, जिसकी तैयारी को लेकर बातचीत करने आये हैं.
भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अभिलाष पांडे ने कहा कि भाजपा में सबका स्वागत है. कांग्रेस ने सिंधिया के साथ जो व्यवहार किया, उससे दुखी होकर उन्होंने भाजपा में आने का फैसला लिया है. कांग्रेस सरकार ने जो वादे किये थे, पूरे नहीं किये. अब हम सब मिलकर प्रदेश की तरक्की के लिए काम करेंगे.