भोपाल।हमीदिया अस्पताल में अव्यवस्थाएं कम होने का नाम नहीं ले रही है. गंभीर बीमारियों से जूझते मरीजों का अस्पताल में परेशान होना पड़ रहा है. जिसकी खबरें आने के बाद बुधवार शाम अधीक्षक डॉ. आईडी चौरसिया अचानक पीपीई किट में कोविड वार्ड में पहुंचे. जहां हमीदिया के अधिकारी के साथ वार्डबॉय नहीं मिले.
एक मेल नर्स मिला गायब
पीपीई किट पहनकर पहुंचे अधीक्षक को निरीक्षण के दौरान हमीदिया अस्पताल कई समस्या मिली. जहां कोरोना यूनिट में एक मेल नर्स ड्यूटी से नदारद मिला. जबकि उसने ड्यूटी रजिस्टर में हस्ताक्षर किए थे. उसकी यह बदमाशी अस्पताल अधीक्षक डॉ. आईडी चौरसिया ने बुधवार शाम औचक निरीक्षण के दौरान पकड़ी. दरअसल, डॉ. चौरसिया शाम सात बजे पीपीई किट पहनकर अन्य स्टॉफ के साथ कोरोना यूनिट पहुंचे थे. उन्होंने यूनिट के चारों फ्लोर की व्यवस्थाएं देखीं. मरीज समेत स्टॉफ नर्स, डॉक्टर के साथ ही अन्य से भी चर्चा की.