मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अधीक्षक ने PPE किट पहनकर किया हमीदियाअस्पताल का निरीक्षण, वॉर्ड बॉय मिला गायब - भोपाल

भोपाल के हमीदिया अस्पताल में अव्यवस्थाओं की खबरों के बाद अधीक्षक हमीदिया अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे. जहां उन्होंने पूरे अस्पताल का निरीक्षण किया. वहीं निरीक्षण के दौरान उन्हें एक वॉर्ड बॉय ड्यूटी से गायब मिला.

Superintendent wearing a PPE kit inspected at Hamidia Hospital in Bhopal
निरीक्षण करने पहुंचे अधीक्षक

By

Published : Dec 24, 2020, 7:38 AM IST

भोपाल।हमीदिया अस्पताल में अव्यवस्थाएं कम होने का नाम नहीं ले रही है. गंभीर बीमारियों से जूझते मरीजों का अस्पताल में परेशान होना पड़ रहा है. जिसकी खबरें आने के बाद बुधवार शाम अधीक्षक डॉ. आईडी चौरसिया अचानक पीपीई किट में कोविड वार्ड में पहुंचे. जहां हमीदिया के अधिकारी के साथ वार्डबॉय नहीं मिले.

निरीक्षण करने पहुंचे अधीक्षक

एक मेल नर्स मिला गायब

पीपीई किट पहनकर पहुंचे अधीक्षक को निरीक्षण के दौरान हमीदिया अस्पताल कई समस्या मिली. जहां कोरोना यूनिट में एक मेल नर्स ड्यूटी से नदारद मिला. जबकि उसने ड्यूटी रजिस्टर में हस्ताक्षर किए थे. उसकी यह बदमाशी अस्पताल अधीक्षक डॉ. आईडी चौरसिया ने बुधवार शाम औचक निरीक्षण के दौरान पकड़ी. दरअसल, डॉ. चौरसिया शाम सात बजे पीपीई किट पहनकर अन्य स्टॉफ के साथ कोरोना यूनिट पहुंचे थे. उन्होंने यूनिट के चारों फ्लोर की व्यवस्थाएं देखीं. मरीज समेत स्टॉफ नर्स, डॉक्टर के साथ ही अन्य से भी चर्चा की.

मरीज का हाल जानते अधीक्षक

इस दौरान मेल नर्स दिवारचंद येदे ड्यूटी से गायब था. डॉ. चौरसिया ने उसे पूरी कोरोना यूनिट में तलाश कराया. लेकिन वह नहीं मिला. ऐसे में गुरुवार को मेल नर्स के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

लंबे समय से मिल रही लापरवाही की शिकायत

दरअसल लंबे समय से वॉर्ड बॉय सहित नर्स स्टाफ के ड्यूटी पर नहीं पहुंचने और कर्मचारियों की कमी की शिकायतें मिल रही थी. जिसके बाद अधीक्षक द्वारा औचक निरीक्षण किया गया, जिसमें वार्ड बॉय नदारद पाया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details