भोपाल। बीते दो साल से कोरोना के कारण खेल गतिविधियां एक प्रकार से ठप पड़ गई थीं. कम संख्या में ही खिलाड़ी खेल परिसरों में पहुंच पा रहे थे. पिछले 2 साल से टीटी नगर स्टेडियम में लगने वाला समर कैंप भी बंद था. लेकिन इस बार खेल विभाग ने इसे फिर से चालू करने का निर्णय लिया है. 1 मई से भोपाल के टीटी नगर स्टेडियम में समर कैंप की तैयारियां हैं. कैंप में बड़ी संख्या में बच्चों के पहुंचने की उम्मीद है.
ये खेल रहेंगे समर कैंप में :स्टेडियम में लगने वाले कैंप में खो खो, लॉन टेनिस, बैडमिंटन, बास्केटबॉल, वॉलीबॉल , जूडो , कराटे, वुशू, बॉक्सिंग, ताइक्वांडो, फेंसिंग के साथ ही फुटबॉल और एथलेटिक्स के खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा. 2019 में लगे समर कैंप में लगभग साढ़े 3 हजार बच्चों ने हिस्सा लिया था, लेकिन कोरोना के कारण 2 साल तक कैंप पर प्रतिबंध रहा. इसके बाद इस बार विभाग के अधिकारियों को उम्मीद है कि लगभग इतने ही बच्चे इस कैंप में शामिल हो सकते हैं.