मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भोपाल के टीटी नगर स्टेडियम में एक माह चलेगा समर कैंप, 1 मई से शुरुआत, इन खेलों की मिलेगी ट्रेनिंग - भोपाल में खिलाड़ियों का जमावड़ा

भोपाल (BHOPAL) के टीटी नगर स्टेडियम (TT Nagar stadium) में फिर से खिलाड़ियों का जमावड़ा लगने वाला है. यहां 1 मई से समर कैंप (Summer camp) शुरू होगा. कोविड के कारण पिछले 2 साल तक यह कैंप नहीं लगा था. ऐसे में इस बार कैंप में अधिक संख्या में बच्चों के पहुंचने की उम्मीद है. यह कैंप इस बार सिर्फ एक महीने के लिए ही लगाया जा रहा है. (Summer camp in TT Nagar from 01 May) (Summer camp will run for one month) (TT Nagar Stadium in Bhopal)

Summer camp in TT Nagar from 01 May
टीटी नगर स्टेडियम में एक माह समर कैंप

By

Published : Apr 27, 2022, 12:27 PM IST

भोपाल। बीते दो साल से कोरोना के कारण खेल गतिविधियां एक प्रकार से ठप पड़ गई थीं. कम संख्या में ही खिलाड़ी खेल परिसरों में पहुंच पा रहे थे. पिछले 2 साल से टीटी नगर स्टेडियम में लगने वाला समर कैंप भी बंद था. लेकिन इस बार खेल विभाग ने इसे फिर से चालू करने का निर्णय लिया है. 1 मई से भोपाल के टीटी नगर स्टेडियम में समर कैंप की तैयारियां हैं. कैंप में बड़ी संख्या में बच्चों के पहुंचने की उम्मीद है.

ये खेल रहेंगे समर कैंप में :स्टेडियम में लगने वाले कैंप में खो खो, लॉन टेनिस, बैडमिंटन, बास्केटबॉल, वॉलीबॉल , जूडो , कराटे, वुशू, बॉक्सिंग, ताइक्वांडो, फेंसिंग के साथ ही फुटबॉल और एथलेटिक्स के खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा. 2019 में लगे समर कैंप में लगभग साढ़े 3 हजार बच्चों ने हिस्सा लिया था, लेकिन कोरोना के कारण 2 साल तक कैंप पर प्रतिबंध रहा. इसके बाद इस बार विभाग के अधिकारियों को उम्मीद है कि लगभग इतने ही बच्चे इस कैंप में शामिल हो सकते हैं.

टीटी नगर स्टेडियम में एक माह समर कैंप

बुंदेली संस्कृति से सराबोर रहा डॉ.हरिसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय सागर का दीक्षांत समारोह

अभी तक 18 सौ बच्चों के आवेदन :खेल विभाग समर कैंप की तैयारी में जुटा है. 26 अप्रैल तक 1800 से अधिक बच्चों ने कैंप में शामिल होने के लिए आवेदन जमा किया है. खेल विभाग के ज्वाइंट डायरेक्टर बीएस यादव के अनुसार स्टेडियम परिसर में लगने वाला कैंप हर साल 2 से ढाई महीने का रहता था, लेकिन लगातार कोरोना की शंका और चौथी लहर के खतरे के कारण कैंप एक माह के लिए कर दिया गया है. कैंप 1 मई से 31 मई तक संचालित किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details