मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सुमन कल्याणपुर और संगीत निर्देशक कुलदीप सिंह को मिलेगा राष्ट्रीय लता मंगेशकर सम्मान - Honor & Easy Music Festival

प्रदेश सरकार ने मशहूर गायिका सुमन कल्याणपुर और संगीत निर्देशक कुलदीप सिंह को प्रदेश के प्रतिष्ठित राष्ट्रीय लता मंगेशकर सम्मान से अलंकृत करने का फैसला किया है. यह सम्मान संस्कृति विभाग द्वारा 6 फरवरी को इंदौर में आयोजित किए जा रहे समारोह में दिया जाएगा.

national-lata-mangeshkar-award
राष्ट्रीय लता मंगेशकर सम्मान

By

Published : Feb 3, 2020, 1:07 PM IST

Updated : Feb 3, 2020, 1:23 PM IST

भोपाल।प्रदेश सरकार ने मशहूर गायिका सुमन कल्याणपुर और संगीत निर्देशक कुलदीप सिंह को प्रदेश के प्रतिष्ठित राष्ट्रीय लता मंगेशकर सम्मान देने का फैसला किया है. यह सम्मान 6 फरवरी को इंदौर में दिया जाएगा. संस्कृति विभाग समारोह का आयोजन करेगा.

बता दें कि संस्कृति विभाग की तरफ से इंदौर के बास्केट बॉल कॉम्प्लेक्स में 5 और 6 फरवरी को दो दिवसीय राज्य स्तरीय सम्मान एवं सुगम संगीत समारोह आयोजित किया जा रहा है. समारोह में पहले दिन सुगम संगीत प्रतियोगिता में संभाग स्तर पर चयनित प्रतिभागी अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे.

वहीं समारोह के दूसरे दिन गायिका सुमन कल्याणपुर और संगीत निर्देशक कुलदीप सिंह को राष्ट्रीय लता मंगेशकर सम्मान से अलंकृत किया जाएगा. जिसमें सम्मान स्वरूप 2 लाख रुपए और प्रशस्ति पत्र भेंट की जाएगी. दोनों कलाकारों द्वारा अपने सह कलाकारों के साथ संगीतमयी प्रस्तुतियां भी दी जाएगी.

Last Updated : Feb 3, 2020, 1:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details