मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

डिलीवरी के बाद एंबुलेंस को तरसीं प्रसूताएं, चालक मांग रहा था पैसे - bhopal

भोपाल की सुल्तानिया जनाना अस्पताल में डिलीवरी के बाद डिस्चार्ज हुई महिलाओं के लिए एंबुलेंस की व्यवस्था नहीं हो पाई. पीड़िताओं के परिजनों का आरोप है कि एंबुलेंस संचालक पैसों की मांग कर रहे हैं.

sultania-zanana-hospital-ambulance-case-bhopal
डिलीवरी के बाद एंबुलेंस को तरसीं प्रसूताएं

By

Published : Apr 7, 2020, 9:32 PM IST

भोपाल।राजधानी के सुल्तानिया जनाना अस्पताल में बेहद शर्मानाक तस्वीरें सामने आईं हैं. दूर-दराज इलाकों से डिलीवरी कराने पहुंची महिलाओं को अस्पताल से डिस्चार्ज मिलने के बाद एंबुलेंस भी नसीब नहीं हुई. परिजनों का आरोप है कि एंबुलेंस की व्यवस्था करने के एवज में मोटी रकम की मांग की थी. जिससे परेशान होकर महिलाओं के के परिजनों का का दर्द मीडिया को देखकर छलक आया और मदद की गुहाई लगाई.

डिलीवरी के बाद एंबुलेंस को तरसीं प्रसूताएं

परिजनों को आरोप है कि एंबुलेंस वाले घर उनके शहर तक छोड़ने लिए पैसों की मांग कर रहे हैं. जबकि पैसे इलाज के दौरान खत्म हो गए हैं. उनका कहना है उन्हें प्रशासन की मदद भी नहीं मिल रही है. जैसे-तैसे मांग-मांगकर अपना जीवन यापन कर रहे हैं.
परिजनों ने बताया कि एंबुलेंस चालकों ने दूरी के हिसाब से डिमांड बना रखी है, अगर किसी को 20 से 25 किलोमीटर तक जाना है तो उसका 25 सौ रुपए फिक्स है. वहीं अगर दूरी बढ़ जाती है तो 15 से 16 हजार रुपए मांगे जा रहे हैं. ऐसे में गरीब लोग इतनी बड़ी रकम कैसे दे पाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details