मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

किसानों पर कंगना रनौत-पूर्व मंत्री आमने-सामने - भोपाल

अभिनेत्री कंगना रनौत को लेकर दिए बयान पर पूर्व मंत्री सुखदेव पांसे ने कहा कि उन्होंने तो सिर्फ क्रिया की प्रतिक्रिया दी है. अगर माफी मांगना है तो कंगना पहले माफी मांगे.

Kangana and Sukhdev
कंगना और सुखदेव पांसे

By

Published : Feb 22, 2021, 9:09 PM IST

Updated : Feb 23, 2021, 12:49 AM IST

भोपाल।बैतूल में पिछले दिनों अभिनेत्री कंगना रनौत पर दिए आपत्तिजनक बयान को लेकर खूब बवाल हुआ. पूर्व मंत्री सुखदेव पांसे के नाचने-गाने वाले बयान पर अभिनेत्री ने भी पलटवार किया था. वहीं अब सुखदेव पांसे ने कहा कि वह अपने बयान पर कायम हैं. विधायक ने कहा कि अभिनेत्री ने किसानों को अपमानित करने का काम किया है.

सुखदेव पांसे, पूर्व मंत्री

पूर्व मंत्री सुखदेव पांसे ने कहा कि फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत ने किसानों को अपमानित करने का काम किया है. किसानों को आतंकवादी कहना, क्रिकेटर को निम्न स्तर के बयान देना और किसान आंदोलन में बैठी एक बुजुर्ग के लिए निम्न स्तर की टिप्पणी करना गलत है, पूर्व मंत्री ने कहा कि मैं नारी का सम्मान करता हूं, लेकिन कंगना ने जो बयान दिए वह गलत है. कंगना ने शुरुआत की थी मैंने तो सिर्फ क्रिया की प्रतिक्रिया दी है.

कंगना रणौत ने किसानों को अपमानित किया

सुखदेव पांसे आज विधायक दल की बैठक में शामिल होने कमलनाथ के निवास पर पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत को लेकर कहा कि कंगना ने किसानों को अपमानित करने का काम किया है. मैं किसान पुत्र हूं और इसलिए मैंने अपनी प्रतिक्रिया दी थी. उन्होंने माफी मांगने की बात पर कहा कि शुरुआत कंगना ने की थी, इसलिए माफी भी वहीं मांगे. मेरी तो सिर्फ क्रिया की प्रतिक्रिया थी.

पूर्व मंत्री का कंगना पर बेतुका बयान, 'वो तो नाचने गाने वाली है'

कंगना को बताया था नाचने गाने वाली

दरअसल, गुरुवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ पूर्व मंत्री सुखेदव पांसे कलेक्ट्रेट पहुंचे थे. वे बढ़ती महंगाई, तीन कृषि कानून वापस लेने और बैतूल के घोड़ाडोंगरी में कांग्रेसियों पर हुए लाठीचार्ज के खिलाफ ज्ञापन सौंपने पहुंचे थे. जहां उन्होंने कलेक्टर से चर्चा के दौरान कंगना पर आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग करते हुए उन्हें नाचने गाने वाली बताया था.

विरोध करना हमारा अधिकार

पूर्व मंत्री पांसे ने कहा था कि नाचने गाने वाली एक औरत ने किसानों के स्वाभिमान को ट्वीट कर ठेस पहुंचाती है. जब उस किसान के सम्मान में हमारे कांग्रेसी शांतिपूर्ण ढंग से विरोध करते हैं तो पुलिस उनके ऊपर लाठीचार्ज करती है. सुखदेव पांसे ने कहा कि विरोध करना लोकतंत्र में हमारा अधिकार है.

पूर्व मंत्री को कंगना का जवाब, मैं ठुमके नहीं हड्डियां तोड़ती हूं

मैं हड्डियां तोड़ देती हूं

पूर्व मंत्री पांसे के बयान पर कंगना ने ट्वीट कर लिखा था कि जो कोई भी मूर्ख है, वह नहीं जानता है कि मैं कोई दीपिका-कटरीना या आलिया नहीं हूं, मैं ही एक अकेली अभिनेत्री हूं जिसने आइटम नंबर करने से मना कर दिया. मैं ही इकलौती एक्टर्स हूं, जिसने बड़े-बड़े खान और कपूर के साथ फिल्म करने से इनकार कर दिया. कंगना ने लिखा की मैं एक राजपूत महिला हूं, जो दूसरों की हड्डियां तोड़ देती है.

Last Updated : Feb 23, 2021, 12:49 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details