भोपाल। भोपाल दौरे पर आ रहे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे को लेकर प्रशासनिक स्तर के अलावा पार्टी स्तर पर व्यापक तैयारियां चल रही हैं. अमित शाह अब बीजेपी प्रदेश मुख्यालय भी जाएंगे, जहां वो करीब 2 घंटे तक रुकेंगे. इस बदलाव के सियासी मायने हैं. सूत्रों के मुताबिक बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा चाहते थे कि अमित शाह का कार्यक्रम पार्टी स्तर पर भी हो. मंगलवार को इसी सिलसिले में सीएम शिवराज और वीडी शर्मा के बीच अहम बैठक हुई. इसके बाद शाह का कार्यक्रम बीजेपी मुख्यालय में फाइनल हुआ. माना जा रहा है कि अमित शाह बीजेपी में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे.
इस प्रकार है गृह मंत्री अमित शाह का दौरा :
- सुबह 10.30 पर हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे.
- सुबह 11 बजे केंद्रीय पुलिस प्रशिक्षण अकादमी पहुंचेंगे.
- सीएपीटी में शहीद जवानों को पुष्पांजलि देंगे. पौधारोपण करेंगे.
- सुबह 11.30 बजे सीएपीटी में अखिल भारतीय पुलिस विज्ञान कांग्रेस का उद्घाटन करेंगे.
- दोपहर 1.30 बजे सीएम हाउस जाएंगे. सीएम हाउस में सीएम शिवराज के साथ लंच करेंगे.
- दोपहर 2.30 बजे जंबूरी मैदान पहुंचेंगे.
- तेंदूपत्ता संग्राहकों के खातों में प्रोत्साहन राशि ट्रांसफर करेंगे, वन ग्राम से राजस्व ग्राम में परिवर्तन प्रक्रिया का शुभारंभ करेंगे.
- दोपहर 3 बजे नेशनल फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी का ई-भूमिपूजन करेंगे.
- शाम 4.30 बजे बीजेपी प्रदेश मुख्यालय जाएंगे.
लॉ एंड ऑर्डर पर सीएम शिवराज की बैठकः अधिकारियों को लगाई फटकार, कहा- इंटेलीजेंस सिस्टम को मजबूत करें और दंगा बर्दाश्त नहीं
पहले ये था कार्यक्रम :केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 22 अप्रैल को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल आ रहे हैं. उनके भोपाल दौरे को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां तेज़ हैं. भोपाल में अमित शाह का पहले करीब 6 घंटे तक रुकने का कार्यक्रम था, जो अब करीब 8 घंटे हो गया है. इस दौरान वो केंद्रीय पुलिस अकादमी में अखिल भारतीय पुलिस विज्ञान कांग्रेस का उद्घाटन करेंगे. इसके साथ ही जंबूरी मैदान में तेंदूपत्ता संग्राहकों के हितग्राही सम्मेलन में शामिल होंगे. शाह इस दौरान भोपाल को एक बड़ी सौगात भी देंगे. जंबूरी मैदान से ही वो भोपाल में बनने वाली नेशनल फॉरेंसिंक साइंस यूनिवर्सिटी का ई भूमिपूजन करेंगे. तय कार्यक्रम के मुताबिक अमित शाह सीएम हाउस में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ लंच भी करेंगे. शाम साढ़े चार बजे वो भोपाल से दिल्ली रवाना होंगे.
(Home Minister Bhopal tour schedule change) ( Amit Shah will stay at BJP Headquarters)