भोपाल।पिछले 10 दिनों से अफ्रीकी देश सूडान में वार सेना और रैपिड सपोर्ट फोर्स के बीच गृहयुद्ध जारी है. हिंसाग्रस्त सूडान में इस समय 3000 से ज्यादा भारतीय फंसे हुए हैं. भारत ने संघर्ष प्रभावित सूडान में फंसे अपने नागरिकों को निकालने के लिए सोमवार को 'ऑपरेशन कावेरी' शुरू किया है. इस ऑपरेशन के बारे में ट्वीट करते हुए विदेश मंत्री एस.जयशंकर ने जानकारी दी है. इसके बाद अब एक अधिकारी ने मंगलवार को कहा कि "मध्य प्रदेश सरकार ने राज्य के साथ-साथ देश के अन्य हिस्सों के लोगों की सहायता के लिए एक हेल्पलाइन शुरू की है जो संकटग्रस्त सूडान में फंसे हुए हैं."
हेल्पलाइन नंबर जारी: अधिकारी ने कहा कि सूडान में फंसे और मध्यप्रदेश या अन्य राज्यों में वापस आने के इच्छुक लोग हेल्पलाइन 91-755-2555582 पर संपर्क कर सकते हैं और अपना विवरण साझा कर सकते हैं. राज्य सरकार उनकी निकासी की सुविधा के लिए केंद्र के साथ समन्वय करेगी. सरकार ने इस उद्देश्य के लिए राज्य के गृह सचिव गौरव राजपूत को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है. इसके अलावा, सूडान में फंसे मध्य प्रदेश के निवासियों के रिश्तेदार भी सहायता प्राप्त करने के लिए अपने प्रियजनों के बारे में विवरण दर्ज करने के लिए सीएम हेल्पलाइन 181 पर संपर्क कर सकते हैं. अधिकारी के मुताबिक, सीएम हेल्पलाइन पोर्टल http://www.cmhelpline.mp.gov.in पर भी जानकारी दर्ज की जा सकती है.