भोपाल| ऊंचे मनोबल और ऊंची इच्छाशक्ति से जीवन की कठिन से कठिन परिस्थितियों में भी विजय प्राप्त की जा सकती है. कोरोना से डरे नहीं इसका सामना करे. यह बात आज चिरायु अस्पताल से डिस्चार्ज हुए 19 कोरोना विजेताओं ने कही. चिरायु अस्पताल में अर्ली ऑक्सीजन थैरेपी से इनका सफल इलाज किया गया है. ये सभी लोग पूरी तरह स्वस्थ होकर देर रात डिस्चार्ज कर दिए गए.
ऑक्सीजन थेरेपी से कोरोना का सफल इलाज, 19 लोग स्वस्थ होकर पहुंचे घर - Successful treatment with early oxygen therapy at Viva Hospital
शहर में गुरुवार को 19 और मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे. चिरायु अस्पताल में अर्ली ऑक्सीजन थेरेपी से इनका सफल इलाज किया गया है. ये सभी लोग पूरी तरह स्वस्थ होकर देर रात डिस्चार्ज कर दिए गए.
चिरायु अस्पताल के डायरेक्टर डॉ. अजय गोयनका ने बताया कि, उनके द्वारा अर्ली ऑक्सीजन थेरेपी से सभी मरीजों का सफल इलाज किया गया है. उनका मानना है कि, उन्होंने 57 फीसदी रिकवरी दर हासिल की है. अब तक इलाज के लिए कुल 660 लोगों में से 378 मरीजों का सफल इलाज किया गया है. डिस्चार्ज हुए सभी कोरोना योद्धाओं को अपने घर पर में 14 दिन के लिए होम क्वारंटाइन होने की सलाह दी गई है. होम क्वारंटाइन अवधि पूरी होने के बाद इन सभी से अपना प्लाज्मा डोनेट करने की अपील भी की गई है.
गुरुवार रात डिस्चार्ज हुए सभी व्यक्तियों ने जिला प्रशासन और चिरायु अस्पताल के डॉक्टर नर्सेज और मेडिकल स्टाफ का धन्यवाद दिया. उन्होंने बताया, प्रशासन द्वारा उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं, उनका अच्छा इलाज किया गया है. उनके स्वास्थ्य और सेहत का पूरा ध्यान रखा गया. मनोबल बढ़ाने और तनाव कम करने के लिए उन्हें मनोरंजक गेम्स खिलाएं गए. सभी कोरोना योद्धाओं ने लोगों से अपील की है कि, कोरोना से डरे नहीं, यह एक सामान्य बीमारी की तरह है. इसका इलाज संभव है. साथ ही अपील की है कि, आप सभी अपने घरों में रहें, और लॉकडाउन का पालन करके प्रशासन को इस कोरोना संक्रमण से लड़ने में अपना योगदान दें.