भोपाल। जहां एक ओर कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए कई अस्पतालों में इस समय होने वाली सर्जरी को रोका गया है. खासतौर पर जो व्यक्ति कोरोना संक्रमित है, पर उन्हें अन्य बीमारी होने पर भी सर्जरी नहीं की जा रही है, लेकिन राजधानी भोपाल के एम्स में एक कोरोना संक्रमित महिला की देर रात सफलतापूर्वक सर्जरी की गई.
एम्स डायरेक्टर ने बताया कि कल रात सर्जन और एनेस्थीसिया की टीम ने मिलकर एक कोरोना संक्रमित महिला की सर्जरी की है. दरअसल आईसीयू में भर्ती कोरोना संक्रमित महिला के पेट में अचानक दर्द हुआ. जिसके बाद उनका सिटी स्कैन और अल्ट्रासाउंड किया गया. जिसमें ये पता चला कि कोरोना संक्रमण के कारण उसकी धमनी में खून का थक्का जम गया और आंतों में नेक्रोसिस हो गया.