भोपाल। राजधानी की नरेला विधानसभा में बन रहे सुभाष नगर रेलवे ओवर ब्रिज का काम अभी पूरा नहीं हो हुआ है, जिसकी वजह से रोज ट्रैफिक जाम रहता है, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. रेलवे के डिप्टी चीफ इंजीनियर एम ए रहमान ने बताया था कि ब्रिज का काम नवंबर तक पूरा हो जाएगा, साल का आखिरी महीना शुरू हो चुका है लेकिन रेलवे अभी तक अपना काम पूरा नहीं किया.
अभी तक नहीं बना सुभाष नगर रेलवे ओवर ब्रिज, रेलवे के पास सिर्फ बहाने - Deputy Chief Engineer of Railways MA Rahman
भोपाल की नरेला विधानसभा में बन रहे सुभाष नगर रेलवे ओवर ब्रिज का काम अभी तक पूरा नहीं हो हुआ ह, जिसके कारण रोज ट्रैफिक जाम रहता है, जिससे लोगों को यातायात असुविधा हो रही है.
बीजेपी विधायक की अपनी दलील
क्षेत्रीय विधायक विश्वास सारंग ने ईटीवी भारत को बताया कि उन्होंने पूरी नरेला विधानसभा के लिए 5 फ्लाईओवर पास कराए थे. जिनमें से सुभाष नगर आरओबी एक है, इसके बनने से भोपाल स्टेशन, अशोका गार्डन, सुभाष नगर, निशातपुरा, गोविंदपुरा, पिपलानी, जिंसी, एमपी नगर, रचना नगर और आसपास के सभी लोगों को ट्रैफिक जाम से निजात मिल जाती.
बार-बार सुभाष फाटक बंद होने की वजह से यहां जाम लगता ही है साथ ही सुभाष नगर अंडर ब्रिज और रचना नगर अंडर ब्रिज पर भी ट्रैफिक का दबाव बहुत बढ़ जाता है. जिससे लोगों को ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ता है, स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्हें भी हर वक्त जाम की वजह से काफी परेशानी होती है.