मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय में पराक्रम दिवस के रूप में मनाई गई सुभाष चंद्र बोस की जयंती

नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वी जयंती पर सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय में छात्रों ने सुभाष चन्द्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. बता दें कि स्कूल में नेता जी सुभाष चन्द्र बोस के जीवन चरित्र पर छात्रों को अध्ययन भी कराया गया.

Subhash Chandra Bose's birth anniversary celebrated as Parakram Divas in Subhash School
सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय में पराक्रम दिवस के रूप में मनाई गई सुभाष चंद्र बोस की जयंती

By

Published : Jan 27, 2021, 11:10 AM IST

भोपाल।पूरे देश में नेता जी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती पराक्रम दिवस के रूप में मनाई गई. इसी कड़ी में राजधानी भोपाल के शासकीय सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती बड़े उत्साह के साथ मनाई गई. शिक्षक और बच्चों ने स्कूल परिसर में लगे नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया. इस दौरान स्कूल प्राचार्य और शिक्षकों ने बच्चों को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की वीरता को बताया.

स्कूल में पढ़ाया जायगा नेता जी के जीवनचरित्र पर पाठ

सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य सुधाकर पाराशर ने बताया कि हमारे लिए ये जयंती गौरव का विषय है, क्योंकि हमारे स्कूल का नाम नेताजी सुभाष चंद्र बोस के नाम पर है. साथ ही उन्होंने कहा कि यह स्कूल बच्चों के लिए पूरे साल भर प्रेरणादायक होता है. आज उनकी जयंती पर उत्साह के साथ उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और उनके शौर्य को बच्चों के सामने रखा. बता दें कि स्कूल में नेता जी सुभाष चन्द्र बोस के जीवन चरित्र पर छात्रों को अध्ययन भी कराया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details