भोपाल। जिला कलेक्टर अविनाश लवानिया के निर्देश पर बैरसिया अनुविभाग में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए अनुविभाग स्तरीय मॉनिटरिंग समिति का गठन किया गया है. समिति के अध्यक्ष अनुविभागीय अधिकारी राजीव नन्दन श्रीवास्तव रहेंगे. अनुविभाग स्तरीय मॉनिटरिंग समिति फेस मास्क के उपयोग एवं फिजिकल डिस्टेंसिंग के पालन की मॉनिटरिंग के साथ ही विभिन्न धार्मिक सामाजिक समूह एवं अशासकीय संगठनों के साथ सतत रूप से समझाइस एवं जन जागृति के कार्यक्रम तथा संबंधित निर्देश आमजन तक पहुंचाएंगी.
बैरसिया में अनुविभाग स्तरीय मॉनिटरिंग समिति का किया गया गठन - Bhopal sdm
जिला कलेक्टर अविनाश लवानिया के निर्देश पर बैरसिया अनुविभाग में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए अनुविभाग स्तरीय मॉनिटरिंग समिति का गठन किया गया है.
![बैरसिया में अनुविभाग स्तरीय मॉनिटरिंग समिति का किया गया गठन Bhopal](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-03:52:16:1597314136-mp-bpl-berasia-01-samiti-mpc10005-13082020154515-1308f-1597313715-52.jpg)
बैरसिया में अनुविभाग स्तरीय मॉनिटरिंग समिति का किया गया गठन
एसडीएम बैरसिया राजीव नंदन श्रीवास्तव ने बताया की समिति में एसडीओपी बैरसिया एमएम कुमावत, जनपद सीईओ उपेंद्र सिंह सेंगर, सीएमओ नगर पालिका निरुपमा शाह, बीएमओ डॉ किरण वाडीवा शासकीय सदस्य के रूप में रहेंगे.
समिति में अशासकीय सदस्यों के रूप में पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राजमल गुप्ता, पूर्व भंडार संघ अध्यक्ष बटनलाल साहू, समाजसेवी दीपक दुबे, अधिवक्ता संघ अध्यक्ष जितेंद्र भटनागर और धर्मेंद्र सोनी रहेंगे.