भोपाल। आचार्य शंकर सांस्कृतिक एकता न्यास एवं मध्य प्रदेश शासन संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित शंकर व्याख्यानमाला में प्रसिद्ध ओडिसी गुरु रतिकांत महापात्रा का सामूहिक ओडिसी नृत्य प्रस्तुत किया गया.
शंकर व्याख्यानमाला में रतिकांत महापात्रा द्वारा निर्देशित ओडिसी नृत्य की दी गई शानदार प्रस्तुती
शंकर व्याख्यानमाला में प्रसिद्ध ओडिसी गुरु रतिकांत महापात्रा का सामूहिक ओडिसी नृत्य प्रस्तुत किया गया. वर्ष 1993 में सुप्रसिद्ध गुरु के कल्चरल महापात्रा द्वारा सृजन को स्थापित किया गया.
वर्ष 1993 में सुप्रसिद्ध गुरु के कल्चरल महापात्रा द्वारा सृजन को स्थापित किया गया. रतिकांत महापात्र ने श्रेष्ठ का तालवादक शिक्षक कोरियोग्राफर और अभिलेखागार के रूप में भारतीय शास्त्रीय नृत्य कला में अपना विशिष्ट स्थान बनाया. रतिकांत ने विश्व के कई देशों का भ्रमण कर ओडिसी नृत्य की छटा बिखेरी है. इसी समूह ने आदि शंकराचार्य विरचित अनेकों स्त्रोतों यथा भज गोविंदम निर्वाणषटकम् आनंदलहरी अर्धनारीश्वर आदि पर आज भारत भवन में प्रस्तुति दी.
गुरु रतिकांत महापात्र द्वारा निर्देशित इस समूह ओडीसी नृत्य में आचार्य शंकर वितरित स्त्रोतों पर एक सुंदर प्रस्तुति सृजन संस्था के कलाकारों ने दी .