भोपाल | देशभर में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर यूजीसी के निर्देश का पालन करते हुए विश्वविद्यालयों ने छात्रों की परीक्षा कराने का फैसला लिया है. अब मध्य प्रदेश सहित देश के तमाम राज्यों में फाइनल ईयर के छात्रों की परीक्षा ओपन बुक सिस्टम के माध्यम से कराई जा रही है. फाइनल ईयर के छात्रों के लिए भी यह पहला मौका है जब ओपन बुक प्रणाली के माध्यम से परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं. कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए इस तरह से परीक्षाएं कराना पड़ रहा है. प्रदेश में पहली बार आयोजित हो रही ओपन बुक प्रणाली की इन परीक्षाओं में करीब छह लाख विद्यार्थी शामिल हो रहे हैं, लेकिन परीक्षाओं से पहले ही सर्वर को लेकर जो टेक्निकल दिक्कत बताई जा रही थी उसके लिए पर्याप्त तैयारी नहीं की गई है, जिसकी वजह से पहले ही 10 विद्यार्थियों को कई कई घंटे तक परेशान होना पड़ा है. वहीं दूसरी ओर वैकल्पिक व्यवस्था ना होने की वजह से यह समस्या आई है. जिसका निदान निकाला जाना बेहद जरूरी है .
इससे विद्यार्थी कई घंटे तक पेपर डाउनलोड करते रहे. लेकिन पेपर डाउनलोड ही नहीं हो सका. इस संबंध में शिकायत मिलने के बाद बरकतउल्ला विश्वविद्यालय ने कहा है कि एक साथ पेपर अपलोड किए जाने की वजह से यह समस्या उत्पन्न हुई है.