मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

प्री बोर्ड एग्जाम के लिए छात्रों को मिलेंगे ये दो ऑप्शन - ऑनलाइन परीक्षा

कोरोना वायरस संक्रमण के मामले एक बार फिर बढ़ने लगे हैं. ऐसे में कक्षा 9वीं से लेकर 12वीं तक की प्री बोर्ड परीक्षाओं के लिए छात्रों को दो विकल्प दिए जाएंगे.

माध्यमिक शिक्षा मंडल
माध्यमिक शिक्षा मंडल

By

Published : Apr 7, 2021, 8:13 AM IST

भोपाल। प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार लगातार बढ़ती जा रही है. ऐसे में कक्षा 9वीं और 11वीं की वार्षिक परीक्षाओं साथ ही दसवीं और बारहवीं की प्री बोर्ड परीक्षाओं के लिए छात्रों को दो विकल्प दिए जाएंगे. इसे लेकर स्कूल शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर दिए हैं.

परीक्षाओं को लेकर स्टूडेंट्स के पास होंगे यह दो विकल्प...

  • छात्र चाहे तो परीक्षा ऑनलाइन दे सकते हैं.
  • छात्र चाहे तो घर से पेपर हल करने के बाद इसे बाद में स्कूल में जमा करा सकते हैं. इसके लिए छात्रों को प्रश्न पत्र स्कूल से दिए जाएंगे.

निजी स्कूलों में भी जारी
निजी स्कूल भी इन दोनों विकल्प में से किसी भी एक विकल्प के आधार पर परीक्षाएं आयोजित करा सकेंगे. हालांकि, कक्षा दसवीं और बारहवीं के प्रैक्टिकल एग्जाम वार्षिक परीक्षा से संबंधित बोर्ड माध्यमिक शिक्षा मंडल सीबीएसई और आईसीएसई आदि के निर्देशों के अनुसार आयोजित की जाएगी.


ABOUT THE AUTHOR

...view details