मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

छात्र घर बैठे कर सकेंगे पढ़ाई, यूजीसी ने उपलब्ध कराए ऑनलाइन कोर्सेज

कोरोना से बचाव के लिए किए गए लॉकडाउन का प्रभाव छात्रों की पढ़ाई पर न पड़े. इसके लिए कॉलेज के कुलपतियों ने छात्रों को ऑनलाइन कोर्सेस के माध्यम से पढ़ाई करने के निर्देश दिए हैं.

By

Published : Mar 29, 2020, 5:10 PM IST

Updated : Mar 29, 2020, 6:13 PM IST

Students will be able to study from home in bhopal
छात्र घर बैठे कर सकेंगे पढ़ाई

भोपाल। लॉकडाउन के चलते 14 अप्रैल तक सभी स्कूल कॉलेज बंद हो चुके हैं. ऐसे में छात्रों की पढ़ाई बाधित ना हो इसके लिए यूजीसी ने छात्रों के लिए ऑनलाइन कोर्सेस तैयार किए हैं. जिसके माध्यम से छात्र दुनियाभर के अलग-अलग सब्जेक्ट के विशेषज्ञों से पढ़ाई को लेकर कम्युनिकेशन कर सकते हैं. यूजीसी के आदेश के बाद प्रदेश के कई कॉलेजों ने छात्रों को ऑनलाइन कोर्स से पढ़ाई करने के निर्देश भी दे दिए हैं.

छात्र घर बैठे कर सकेंगे पढ़ाई

राजधानी के भोज विश्वविद्यालय, बरकतउल्ला विश्वविद्यालय और माखनलाल विश्वविद्यालय ने यूजीसी के नियमों का पालन करते हुए कुलपतियों ने छात्रों को घर बैठकर ऑनलाइन पढ़ाई करने के निर्देश दिए हैं. इन ऑनलाइन कोर्सेज में खास बात यह है कि इसमें रजिस्ट्रेशन के दौरान कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा. वहीं सभी सब्जेक्ट के विशेषज्ञों से आसानी से बात होगी.

यूजीसी के ऑनलाइन स्टडी पोर्टल में ऑनलाइन कोर्सेज, ईपीजी पाठशाला ,श्याम प्रभा, e-content कोर्स वेयर इन यूजी सब्जेक्ट्स , नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी ,शोधगंगा, शोध सिंधु, एवम विद्धान, जैसे अन्य ऑनलाइन कोर्सेज विकसित किए हैं. जिसमें छात्र हर सब्जेक्ट की तैयारी घर बैठकर कर सकते हैं.

Last Updated : Mar 29, 2020, 6:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details