भोपाल।जबलपुर स्थित आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय के छात्रों ने चिकित्सा शिक्षा मंत्री विजय लक्ष्मी साधौ के घर का घेराव कर जमकर नारेबाजी की. छात्रों की मांग है कि विश्वविद्यालय में कई वर्षों से एकेडमिक कैलेंडर का पालन नहीं किया जा रहा है, जिस वजह से विश्वविद्यालय में आयोजित परीक्षाओं में कई गड़बड़ियां पाई जाती है. इसी विषय में ज्ञापन सौंपने विश्वविद्यालय के छात्र चिकित्सा शिक्षा मंत्री विजय लक्ष्मी साधौ के बंगले पर पहुंचे.
मेडिकल विश्वविद्यालय के छात्रों ने किया मंत्री विजय लक्ष्मी साधौ के बंगले का घेराव
जबलपुर स्थित आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय के छात्रों ने सालों से एकेडमिक कैलेंडर का पालन नहीं होने से नाराज होकर ज्ञापन सौंपने चिकित्सा शिक्षा मंत्री विजय लक्ष्मी साधौ के बंगले का घेराव किया. साथ ही जमकर नारेबाजी भी की.
हाल ही में परीक्षा की डेट एकेडमिक कैलेंडर का पालन न करते हुए तय की गई और परीक्षा के 1 दिन पहले ही पेपर कैंसिल कर दिया गया. जिस बात से छात्रों में खासा नाराजगी है. छात्रों ने बताया कि मेडिकल यूनिवर्सिटी का एकेडमिक कैलेंडर 1 से 2 साल पीछे चल रहा है. इस समस्या से उन्होंने मंत्री को कई बार अवगत भी कराया है, लेकिन मंत्री द्वारा हर बार आश्वासन दे दिया जाता है. जिससे परेशान होकर छात्रों ने मंत्री के बंगले का घेराव करने का निर्णय लिया.
छात्रों का यह भी आरोप है कि मेडिकल यूनिवर्सिटी में अगर कोई छात्र समस्या लेकर पहुंचता है, तो वहां ना तो उसकी कोई समस्या सुनी जाती है और ना ही समस्या का कोई समाधान किया जाता है. छात्रों ने कहा कि उन्हें नजर अंदाज किया जा रहा है. अगर ऐसा ही चलता रहा तो छात्रों की मांग है कि उन्हें उनकी फीस वापस की जाए. जिससे वह जबलपुर से एडमिशन वापस लेकर दूसरे किसी मेडिकल कॉलेज में अपना एडमिशन करा सकें.