मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मेडिकल विश्वविद्यालय के छात्रों ने किया मंत्री विजय लक्ष्मी साधौ के बंगले का घेराव

जबलपुर स्थित आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय के छात्रों ने सालों से एकेडमिक कैलेंडर का पालन नहीं होने से नाराज होकर ज्ञापन सौंपने चिकित्सा शिक्षा मंत्री विजय लक्ष्मी साधौ के बंगले का घेराव किया. साथ ही जमकर नारेबाजी भी की.

Students surrounded the bungalow of Minister Vijay Laxmi Sadhau
छात्रों ने किया मंत्री विजय लक्ष्मी साधौ के बंगले का घेराव

By

Published : Feb 4, 2020, 8:21 PM IST

भोपाल।जबलपुर स्थित आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय के छात्रों ने चिकित्सा शिक्षा मंत्री विजय लक्ष्मी साधौ के घर का घेराव कर जमकर नारेबाजी की. छात्रों की मांग है कि विश्वविद्यालय में कई वर्षों से एकेडमिक कैलेंडर का पालन नहीं किया जा रहा है, जिस वजह से विश्वविद्यालय में आयोजित परीक्षाओं में कई गड़बड़ियां पाई जाती है. इसी विषय में ज्ञापन सौंपने विश्वविद्यालय के छात्र चिकित्सा शिक्षा मंत्री विजय लक्ष्मी साधौ के बंगले पर पहुंचे.

छात्रों ने किया मंत्री विजय लक्ष्मी साधौ के बंगले का घेराव

हाल ही में परीक्षा की डेट एकेडमिक कैलेंडर का पालन न करते हुए तय की गई और परीक्षा के 1 दिन पहले ही पेपर कैंसिल कर दिया गया. जिस बात से छात्रों में खासा नाराजगी है. छात्रों ने बताया कि मेडिकल यूनिवर्सिटी का एकेडमिक कैलेंडर 1 से 2 साल पीछे चल रहा है. इस समस्या से उन्होंने मंत्री को कई बार अवगत भी कराया है, लेकिन मंत्री द्वारा हर बार आश्वासन दे दिया जाता है. जिससे परेशान होकर छात्रों ने मंत्री के बंगले का घेराव करने का निर्णय लिया.

छात्रों का यह भी आरोप है कि मेडिकल यूनिवर्सिटी में अगर कोई छात्र समस्या लेकर पहुंचता है, तो वहां ना तो उसकी कोई समस्या सुनी जाती है और ना ही समस्या का कोई समाधान किया जाता है. छात्रों ने कहा कि उन्हें नजर अंदाज किया जा रहा है. अगर ऐसा ही चलता रहा तो छात्रों की मांग है कि उन्हें उनकी फीस वापस की जाए. जिससे वह जबलपुर से एडमिशन वापस लेकर दूसरे किसी मेडिकल कॉलेज में अपना एडमिशन करा सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details