मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

यूक्रेन में फंसे मध्यप्रदेश के 454 लोगों की सूची जारी, परिवारों के साथ संपर्क में है प्रशासन, बीती रात 200 बच्चे सुरक्षित वापस लौटे

रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच भारत सरकार लगातार फंसे हुए बच्चों को वापस लाने में जुटी है. इस मामले में प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि, विदेश मंत्रालय द्वारा 454 लोगों की सूची विभाग को दी गई है. बीती रात के आंकड़ों के अनुसार 202 बच्चे वापस आ चुके हैं. इसके अलावा 454 लोगों की सूची में से 430 परिवारों के साथ पुलिस और प्रशासन के अधिकारी संपर्क में हैं.

students stranded in ukraine mp
मध्य प्रदेश गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा

By

Published : Mar 3, 2022, 3:25 PM IST

Updated : Mar 3, 2022, 4:03 PM IST

भोपाल।रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच भारत सरकार लगातार फंसे हुए बच्चों को वापस लाने में जुटी है. इस मामले में मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि विदेश मंत्रालय द्वारा 454 लोगों की सूची विभाग को दी गई है. इनमें से कुछ लोग ऐसे भी हैं जिनके पासपोर्ट मध्य प्रदेश के हैं लेकिन वे दिल्ली या कहीं और रह रहे हैं या शिफ्ट हो चुके हैं.

मध्य प्रदेश गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा

वापस आए इतने बच्चे
बीती रात के आंकड़ों के अनुसार, 202 बच्चे मध्य प्रदेश वापस आ चुके हैं. इसके अलावा 454 लोगों की सूची में से 430 परिवारों के साथ पुलिस और प्रशासन के अधिकारी संपर्क में हैं. प्रदेश की छात्रा शिवानी के परिजनों की चिंता दूर करते हुए उन्हें बता दिया गया है कि वो अपनी साथी सहित यूक्रेन की सीमा पार कर चुकी है.

कोरोना पर पाया काबू
प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कोरोना की जानकारी देते हुए बताया कि, प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 341 नए केस सामने आए हैं, जिनमें से किसी भी पुलिसकर्मी के संक्रमित नही होने की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही 654 लोग ठीक भी हुए है. प्रदेश में संक्रमण दर 0.41% है, रिकवरी रेट 97.80% है और एक्टिव मामलों की संख्या 2233 है. उन्होंने बताया कि, प्रदेश में टेस्टिंग पर अब भी जोर दिया जा रहा है. पिछले 24 घंटे में 34034 टेस्ट हुए हैं और 5758 लोगों का टीकाकरण किया गया है. फिलहाल प्रदेश में कुल 24 पुलिसकर्मी संक्रमित है.

ममता बनर्जी को गृह मंत्री ने बताया रावण
काशी में जय श्रीराम के नारे पर बिफरी ममता बनर्जी के मामले में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि, हम दो ही लोगों को जानते हैं एक त्रेता युग में रावण जो श्रीराम के नाम से चिढ़ता था, और कलयुग में ये जो श्री राम के नारे से चिढ़ती हैं. मुख्यमंत्री के मंत्रियों के साथ भोजन करने पर गृह मंत्री ने कहा कि इसे पॉलिटिक्स के रूप में मत देखिए. माननीय मुख्यमंत्री जी सदैव विधायकों और मंत्रियों के साथ ऐसे सामूहिक रूप से बैठते और बातचीत करते हैं. सहज भाव में बातचीत करना उनकी उदारता और आत्मीयता है. वे कांग्रेस की तरह नहीं है कि चाहे मतदाता हो या कार्यकर्ता केवल मतलब से याद करें.

जब कथा करते-करते रो पड़े पंडित प्रदीप मिश्रा, जानें गृह मंत्री को क्यों करनी पड़ी वीडियो कॉल पर बात

पंडित मिश्रा को लेकर कांग्रेस-भाजपा आमने-सामने
पंडित प्रदीप मिश्रा के बहाने कांग्रेस और बीजेपी हिंदुत्व के मामले में आमने-सामने हो गए हैं इस पर गृहमंत्री ने कहा कि, महाराज जी ने स्वयं कहा है कि धर्म के काम में राजनीति नही करें. मेरी कमलनाथ जी से भी प्रार्थना है कि, जनहित के मुद्दों पर प्रतिनिधिमंडल बनाया जाए. महाराज जी ने स्वयं कहा है उनसे मुख्यमंत्री जी ने बात की है. महाराज जी से मैंने स्वयं बात की है, उनके पास पूरा प्रशासन गया था. मैंने पहले दिन ही उन्हें दंडवत प्रणाम किया था जिसपर उन्होंने कहा कि प्रशासन की व्यवस्था ठीक है अब किस बात का प्रतिनिधिमंडल.

Last Updated : Mar 3, 2022, 4:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details