भोपाल।प्रदेश के कॉलजों में गुरुवार से ऑनलाइन कक्षाएं शुरु हो गयी. कोरोना संक्रमण के चलते प्रदेश में स्कूल और कॉलेज अब भी बंद हैं. ऐसे में छात्रों की कक्षाएं ऑनलाइन ही लगाई जा रही है. ऐसे में आज से प्रदेश के कॉलेजों में नए सत्र की शुरुआत ऑनलाइन कक्षाओं से की गई. लेकिन पहले दिन आधे से ज्यादा बच्चों ने क्लास अटेंड नहीं की. इसे लेकर प्राचार्य ने कहा आज पहला दिन है. इसलिए छात्र ऑनलाइन क्लास से नहीं जुड़े लेकिन एक हफ्ते में सभी 90 प्रतिशत छात्र ऑनलाइन क्लासों से जुड़ेंगे.
कॉलेजों में आज से शुरू हुई ऑनलाइन कक्षाओं में छात्रों की उपस्थिति ना के बराबर रही. ज्यादातर कॉलेजों में बच्चों ने ऑनलाइन क्लास नहीं ली. उच्च शिक्षा विभाग ने कक्षाओं की मॉनीटिरिंग के लिए सात ओएसडी की कमिटी बनाई हैं, जो छात्रों की ऑनलाइन क्लासेस की मॉनीटिरिंग करेगी. बावजूद इसके आधे से ज्यादा छात्रओं ने क्लास अटेंड नहीं की.
ऑनलाइन कक्षाओं की मॉनीटिरिंग
शासकीय मोतीलाल कॉलेज के प्राचार्य महेंद्र सिंह ने बताया कि छात्रों की कक्षाओं के लिए विभाग के आदेश मिलते ही शिक्षकों की कमेटी बनाई गई थी, जो ऑनलाइन कक्षाओं की मॉनीटिरिंग कर रहे हैं. आज पहले दिन बहुत कम छात्र कक्षाओं से जुड़ पाए. क्योंकि आधे से ज्यादा छात्र अपने गृह जिले में है, जो मध्य प्रदेश से बाहर अन्य राज्यों में रहते हैं. ऐसे में कई छात्रों से संपर्क नहीं हो पाया था लेकिन सभी छात्रों को मैसेज जा चुके हैं. व्हाट्सएप ग्रुप तैयार कर लिया गया है.