मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ऑनलाइन क्लास के साथ शुरु हुआ कॉलेजों में शैक्षणिक सत्र, पहले दिन कम रही छात्रों का संख्या - online classes monitoring

कोरोना संक्रमण के चलते प्रदेश में स्कूल और कॉलेज अब भी बंद हैं. ऐसे में छात्रों की कक्षाएं ऑनलाइन ही लगाई जा रही है. वही एक अक्टूबर से प्रदेश के कॉलेजों में नए सत्र की शुरुआत ऑनलाइन कक्षाओं के माध्यम से शुरु कर दी गयी है.

online classes
ऑनलाइन क्लास

By

Published : Oct 2, 2020, 3:19 AM IST

भोपाल।प्रदेश के कॉलजों में गुरुवार से ऑनलाइन कक्षाएं शुरु हो गयी. कोरोना संक्रमण के चलते प्रदेश में स्कूल और कॉलेज अब भी बंद हैं. ऐसे में छात्रों की कक्षाएं ऑनलाइन ही लगाई जा रही है. ऐसे में आज से प्रदेश के कॉलेजों में नए सत्र की शुरुआत ऑनलाइन कक्षाओं से की गई. लेकिन पहले दिन आधे से ज्यादा बच्चों ने क्लास अटेंड नहीं की. इसे लेकर प्राचार्य ने कहा आज पहला दिन है. इसलिए छात्र ऑनलाइन क्लास से नहीं जुड़े लेकिन एक हफ्ते में सभी 90 प्रतिशत छात्र ऑनलाइन क्लासों से जुड़ेंगे.

ऑनलाइन क्लास के साथ शुरू हुआ छात्रों का सत्र

कॉलेजों में आज से शुरू हुई ऑनलाइन कक्षाओं में छात्रों की उपस्थिति ना के बराबर रही. ज्यादातर कॉलेजों में बच्चों ने ऑनलाइन क्लास नहीं ली. उच्च शिक्षा विभाग ने कक्षाओं की मॉनीटिरिंग के लिए सात ओएसडी की कमिटी बनाई हैं, जो छात्रों की ऑनलाइन क्लासेस की मॉनीटिरिंग करेगी. बावजूद इसके आधे से ज्यादा छात्रओं ने क्लास अटेंड नहीं की.

ऑनलाइन कक्षाओं की मॉनीटिरिंग

शासकीय मोतीलाल कॉलेज के प्राचार्य महेंद्र सिंह ने बताया कि छात्रों की कक्षाओं के लिए विभाग के आदेश मिलते ही शिक्षकों की कमेटी बनाई गई थी, जो ऑनलाइन कक्षाओं की मॉनीटिरिंग कर रहे हैं. आज पहले दिन बहुत कम छात्र कक्षाओं से जुड़ पाए. क्योंकि आधे से ज्यादा छात्र अपने गृह जिले में है, जो मध्य प्रदेश से बाहर अन्य राज्यों में रहते हैं. ऐसे में कई छात्रों से संपर्क नहीं हो पाया था लेकिन सभी छात्रों को मैसेज जा चुके हैं. व्हाट्सएप ग्रुप तैयार कर लिया गया है.

ऑनलाइन क्लास नहीं लेने वालों को थमायी जाएगी टीसी

आज पहला दिन है इसीलिए छात्रों की कमी रही, लेकिन आगे छात्रों से संपर्क जारी रहेगा और छात्र ऑनलाइन कक्षा में बैठे इसके लिए महाविद्यालय द्वारा एक सेल बनाई गई है. जिसमें शिक्षकों का एक ग्रुप है जो प्रतिदिन छात्रों की अटेंडेंस लेंगे अगर लगातार 6 दिन तक कोई छात्र कक्षा से नहीं जुड़ता है, तो उसे महाविद्यालय से नोटिस भेजा जाएगा. जिसमें कक्षाएं अटेंड नहीं करने पर छात्रों को नोटिस का जवाब देना होगा और जो छात्र लगातार आदेशों का उल्लंघन करेगा उसे टीसी दे दी जाएगी.

छात्रों को आ रही है ऑनलाइन क्लास लेने में दिक्कत

ऑनलाइन क्लास के पहले दिन सुबह 9 बजे से दोपहर 2 कक्षाएं लगी, लेकिन हर क्लास में 4 ओर 5 बच्चों की उपस्थिति रहे. अधिकतर क्लास खाली रही. वहीं छात्रों का कहना है कि मोबाइल नेटवर्क के कारण ठीक से कुछ समझ नहीं आता है. क्लास के दौरान कई बार कनेक्शन कट जाता है और फिर घर के माहौल के साथ कक्षाएं नहीं लग पाती, ऐसे में ऑनलाइन क्लास लेना मुश्किल होता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details