भोपाल।राजधानी भोपाल के बेनजीर कॉलेज के छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया. बताया जा रहा है कि छात्र कॉलेज के शिफ्ट किए जाने से नाराज हैं. बेनजीर कॉलेज भोपाल के सबसे पुराने कॉलेजों में एक है. अब इस कॉलेज को कोलार में शिफ्ट किया जा रहा है. छात्रों का आरोप है कि, प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा कोलार क्षेत्र के विधायक है, यही वजह है कि, वो कॉलेज को अपने क्षेत्र में शिफ्ट कराना चाहते हैं, लेकिन कॉलेज के कोलार शिफ्ट होने से हजारों बच्चों का भविष्य बर्बाद हो जाएगा.
भोपाल के बेनजीर कॉलेज में छात्रों ने किया प्रदर्शन, इस वजह से हैं नाराज - Benazir College was shifted to Kolar region bhopal
राजधानी भोपाल के बेनजीर कॉलेज के छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया. बताया जा रहा है कि छात्र कॉलेज के शिफ्ट किए जाने से नाराज हैं. छात्रों ने कॉलेज परिसर में जमकर हंगामा किया. छात्रों का हंगामा देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.
![भोपाल के बेनजीर कॉलेज में छात्रों ने किया प्रदर्शन, इस वजह से हैं नाराज students protest on shifting of Benazir College](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9114988-thumbnail-3x2-im.jpg)
बेनजीर कॉलेज पुराने भोपाल में स्थिति है. जहां ज्यादातर छात्र- छात्राएं पुराने भोपाल के ही पढ़ते हैं. जिससे छात्रों को रोजाना समय पर कॉलेज पहुंचने में दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा. वहीं कई बच्चों ने कॉलेज से एडमिशन भी वापस ले लिया है, क्योंकि बच्चे अपने घर से 20 किलोमीटर दूर पढ़ने नहीं जा सकते हैं. कॉलेज के शिफ्ट होने से इन छात्रों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ेगा. यही वजह है कि, छात्र कॉलेज के शिफ्ट होने से नाराजगी जाता रहे हैं. कॉलेज शिफ्ट होने से नाराज छात्र धरने पर बैठे और बिल्डिंग टूटने का विरोध जताया. छात्रों का हंगामा देखते हुए भारी पुलिस बल कॉलेज में तैनात कर दिया गया है.