मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

TIT कॉलेज छात्र के शव मिलने का मामला, छात्रों ने किया हंगामा - हथाईखेड़ा डेम

हथाईखेड़ा डेम में टीआईटी कॉलेज के छात्र का शव मिलने के बाद कॉलेज कैंपस में छात्रों ने जमकर हंगामा किया. छात्रों का आरोप है कि कॉलेज प्रबंधन छात्रों को प्रताड़ित करता है, इसी से तंग आकर मयंक ने आत्महत्या की है.

टीआईटी कॉलेज में विरोध प्रदर्शन

By

Published : Nov 8, 2019, 5:04 PM IST

Updated : Nov 8, 2019, 5:20 PM IST

भोपाल। शहर के हथाईखेड़ा डेम में टीआईटी कॉलेज के छात्र का शव मिलने के बाद शुक्रवार को छात्रों ने कॉलेज के बाहर जमकर हंगामा किया. मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात रहा. विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्रों का कहना है कि कॉलेज प्रबंधन छात्रों को प्रताड़ित करता है, इसी प्रताड़ना से तंग आकर छात्र ने आत्महत्या की.

TIT कॉलेज में छात्रों ने किया हंगामा

साउथ एसपी संपत उपाध्याय ने बताया है कि छात्र पढ़ाई को लेकर शायद डिप्रेशन में था. गुरुवार दोपहर करीब दो बजे हथाईखेड़ा डेम में छात्र का शव मिलने की सूचना मिली थी, जिसके बाद से पुलिस मामले की जांच कर रही है, वहीं कॉलेज प्रबंधन चुप्पी साधे हुआ है. मामले को देखते हुए फोर्थ सेमेस्टर के छात्रों की परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं.

मृतक छात्र नयन भारद्वाज बिहार के भागलपुर से इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने भोपाल आया था और पिपलानी में रहता था. नयन टीआटी कॉलेज में बीई चौथे सेमेस्टर का छात्र था.

Last Updated : Nov 8, 2019, 5:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details