मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भोपाल : 9 जून से शुरू होने वाली परीक्षाओं के खिलाफ 12वीं के छात्रों का प्रदर्शन - माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश

मध्यप्रदेश में 12वीं की बची हुई परीक्षाएं 9 जून से शुरू कराई जा रही हैं, जिसके चलते छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं, छात्रों ने सोशल डिस्टेंसिंग के साथ प्रदर्शन कर जनरल प्रमोशन की मांग की है.

Student protest
12वीं के छात्रों का प्रदर्शन

By

Published : Jun 7, 2020, 7:49 PM IST

भोपाल। माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित कक्षा 12वीं की बची हुई शेष परीक्षाएं 9 जून से प्रारम्भ हो रही हैं. इसको लेकर छात्रों द्वारा लगातार प्रदर्शन किए जा रहे हैं. छात्रों का कहना है कि देशभर में कोरोना संक्रमण के चलते लोग घरों में हैं और मध्यप्रदेश सरकार छोटे-छोटे बच्चों को परीक्षाएं कराने के लिए संक्रमण के बीच बुला रही है. छात्र संक्रमण से डर रहे हैं और इसीलिए सरकार से जनरल प्रमोशन की मांग कर रहे हैं.

12वीं के छात्रों का प्रदर्शन
भोपाल के गांधी नगर में 12वीं कक्षा के छात्रों ने सोशल डिस्टेंसिंग के साथ प्रदर्शन कर जनरल प्रमोशन की मांग की है. छात्रों ने काला मास्क, काले ग्लब्स और काला साफा बांधकर प्रदर्शन किया, छात्रों का कहना है कि एक तरफ सरकार कॉलेज में पढ़ने वाले प्रथम सेमेस्टर के छात्रों को जनरल प्रमोशन देने पर विचार कर रही है और वहीं दूसरी ओर 12वीं के बच्चों की परीक्षा कराने की जल्दी में है, छात्रों ने कहा कि जून के महीने में जहां कोरोना के मामले इतनी तेजी से बढ़ रहे हैं, वहीं बड़ी संख्या में जब छात्र परीक्षा केंद्र में एकजुट होंगे तब कोरोना का खतरा छात्रों पर बना रहेगा.9 जून से होने वाली परीक्षा के लिए छात्रों के मन में डर है, वे संक्रमण से डर रहे हैं, इसीलिए शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर सरकार से जनरल प्रमोशन की मांग कर रहे हैं. छात्रों का कहना है यदि परीक्षाएं आगे नहीं बढ़ाई गई तो वे बाल अधिकार संरक्षण आयोग में भी शिकायत करेंगे और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिलकर जनरल प्रमोशन की मांग करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details