मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बीयू बना समस्याओं का गढ़, अधर में लटका रिजल्ट और स्टूडेंट्स का भविष्य - एमपी न्यूज

भोपाल के बरकतउल्ला विश्वविद्यालय में अंडर ग्रेजुएशन कोर्स की परीक्षाओं का मूल्यांकन अभी तक नहीं हो सका है, जिस कारण करीब डेढ़ लाख स्टूडेंट्स का रिजल्ट अटक गया है.

बरकतउल्ला विश्वविद्यालय

By

Published : Jul 11, 2019, 5:47 AM IST

भोपाल। बरकतउल्ला विश्वविद्यालय में स्नातक की फर्स्ट और सेकंड ईयर की परीक्षा हुए ढाई से तीन माह का समय हो चुका है. लेकिन अभी भी करीब 12 लाख कॉपियों का मूल्यांकन नहीं हो सका है, जिसके चलते छात्रों के रिजल्ट में देरी हो रही. रिजल्ट नहीं आने का खामियाजा करीब डेढ़ लाख से अधिक छात्रों को उठाना पड़ रहा है. वे इस पूरे मामले का जिम्मेदार लोकसभा और विधानसभा चुनाव को दे रहे हैं. वहीं कुछ छात्र इस समस्या को बीयू में टीचर्स की कमी होना बता रहे हैं.
इन कोर्स के रिजल्ट अधर में
बीयू में अंडर ग्रेजुएशन कोर्स की परीक्षाओं का मूल्यांकन अभी तक नहीं हो सका है, जिस कारण करीब डेढ़ लाख स्टूडेंट्स का रिजल्ट अटक गया है. यूजी कोर्स के तहत बीए, बीएससी, बीकॉम और पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स एमए, एमकॉम और एमएससी के रिजल्ट अटके हुए हैं. रिजल्ट नहीं आने का असर उनकी अगले सेमेस्टर की पढ़ाई पर पड़ रहा है.

प्रदेश की प्रसिद्ध यूनिवर्सिटी बीयू बना छात्रों के लिए समस्याओ का गढ़
एचओडी भी नहींछात्रों का कहना है कि 1 विभाग में 5 टीचर्स भी नहीं हैं, ऐसे में स्टूडेंट अपनी पढ़ाई खुद करते हैं. एचओडी नहीं होने के कारण विभाग में काम ढीले होते हैं. विवि में शिक्षकों की कमी के चलते न केवल छात्रों को परेशान होना पड़ता है बल्कि बीयू से एफिलिटेड शहर के तमाम कॉलेजों के छात्रों भी परेशान हैं, इसी के चलते छात्रों ने इस बीयू को समस्याओं का गढ़ घोषित कर दिया है.भर्तियों में उलझा प्रबंधनबरकतउल्ला विश्वविद्यालय में शिक्षकों की कमी के चलते अंडर ग्रेजुएशन कोर्स की परीक्षाओं का मूल्यांकन अभी तक नहीं हो सका है जिस कारण करीब डेढ़ लाख स्टूडेंट्स का रिजल्ट अटक गया है. 12 लाख कॉपियां चेक होने पड़ी हैं और दूसरे सेमेस्टर के एडमिशन ओपन हो गए हैं, ऐसे में छात्रों के लिए यह बड़ी समस्या बनी हुई है. शासन-प्रशासन इस ध्यान देने की बजाय विश्वविद्यालय में नई भर्तियों की तैयारी कर रहा है

ABOUT THE AUTHOR

...view details