भोपाल। श्यामपुर नवोदय स्कूल के छात्रों ने स्कूल की प्राचार्य और शिक्षकों पर जातिगत भेदभाव करने का आरोप लगाया है. छात्रों ने भोपाल स्थित कार्यालय पर नोवोदय की आयुक्त मृदुला त्रिपाठी को ज्ञापन देकर मामले से अवगत कराया है. छात्रों ने दूसरी बार स्कूल की प्राचार्य के खिलाफ शिकायत की है.
नवोदय स्कूल में जातिवाद का मामलानवोदय विद्यालय श्यामपुर के छात्रों ने विद्यालय के प्राचार्य और शिक्षकों पर आरोप लगाया है, कि स्कूल के प्राचार्य द्वारा छात्रों को प्रताड़ित किया जाता है. छात्रों के साथ जातिगत भेदभाव किया जाता है. छात्रों को हो रही परेशानियों का कभी निराकरण नहीं किया जाता जब भी छात्र शिकायत करने प्राचार्य के पास पहुंचते है, तो उन्हें डराया धमकाया जाता है. जिससे परेशान होकर छात्रों ने नवोदय स्कूल के भोपाल स्थित कार्यालय पहुंचकर स्कूल प्रबंधन की शिकायत की है.लंबे समय से झेल रहे है प्रताड़नाछात्रो का आरोप है कि स्कूल की प्राचार्य छात्रों के साथ जातिवाद करती है, जो जिस कास्ट का है उसे उसी नाम से बुलाती है. वहीं छात्रों को स्कूल में हो रही समस्याओं का निराकरण भी नही किया जाता शिकायत करने पर छात्रो को धमकी दी जाती है कि स्कूल से निकाल दिया जाएगा. छात्रों का कहना है कि हम लंबे समय से प्राचार्य के दुर्व्यवहार झेल रहे है, लेकिन अब हम मानसिक रूप से परेशान हो गए और मजबूरन श्यामपुर से भोपाल कार्यालय शिकायत करने पहुंचे है. छात्रों का कहना है की हम पहले भी ज्ञापन दे चुके है, लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई.अधिकारियों ने कहा कोरोना की वजह से नहीं हो पाई जांचवहीं नवोदय भोपाल के अधिकारियों का कहना है कि पहले भी शिकायत आई थी. इस सम्बंध में प्रबंधन द्वारा बनाई गई कमिटी को जांच करना था. लेकिन कमिटी के कुछ सदस्य कोरोना संक्रमित हो गए थे. इस वजह से शिकायत पर संज्ञान नही ले पाए आज छात्रों ने स्वयं आकर ज्ञापन दिया है. जिसपर गंभीरता से कार्रवाई की जाएगी पहले मामले की जांच की जाएगी.