भोपाल। मध्य प्रदेश नाट्य विद्यालय के छात्रों का भविष्य भी कोरोना वायरस की भेंट चढ़ने वाला है. 1 साल के डिग्री कोर्स के लिए पढ़ाई कर रहे छात्रों का भविष्य उन्हें अंधकारमय नजर आने लगा है और अपनी इस परेशानी को लेकर छात्रों ने संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर से मुलाकात की है.
लॉकडाउन से खतरे में नाट्य विद्यालय के छात्रों का भविष्य, परेशानी को लेकर मंत्री उषा ठाकुर से की मुलाकात - छात्रों की समस्याएं
कोरोना वायरस के बाद किए गए लॉकडाउन से छात्रों की समस्याएं बढ़ गई हैं. मध्य प्रदेश नाट्य विद्यालय के छात्रों ने अपनी परेशानी को लेकर संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर से मुलाकात की है. पढ़िए पूरी खबर...
मौजूदा समय में कोरोना वायरस के चलते मध्यप्रदेश नाटक स्कूल में क्लासेस बंद हैं. ऐसे में जिन छात्रों ने पिछले साल एडमिशन लिया था, उनके पिछले 4 महीने खराब हो गए हैं. छात्रों का कहना है कि 1 साल के कोर्स में उनकी पढ़ाई सिर्फ 8 महीने ही हुई है. ऐसे में उनके 4 महीने कोरोना संक्रमण की भेंट चढ़ गए.
छात्रों की मांग है कि प्रबंधन उनके बचे 4 महीने का कोर्स कराएं, ताकि वह नाट्य कला में निपुण हो सकें. इसी मांग को लेकर छात्रों ने धर्म और संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर से मुलाकात की. छात्रों की मांग है कि 4 महीने का बकाया कोर्स आने वाले समय में कराया जाए, ताकि वह अभिनय कर क्षेत्र में बेहतर काम कर सकें.मध्यप्रदेश नाटक स्कूल में 1 साल का कोर्स कराया जाता है, जिसमें 26 सीटें होती हैं. अब देखना यह है कि छात्रों की मांग पर मंत्री महोदय आगे क्या कार्रवाई करती हैं.