मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

विभागाध्यक्ष को हटाए जाने से नाराज छात्रों ने किया हंगामा, अनिश्चितकालीन धरने की दी चेतावनी - फिजियोथैरेपिस्ट डिपार्टमेंट

भोपाल के कैरियर इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस कॉलेज के छात्रों ने विभागाध्यक्ष सौरभ कुशवाहा को हटाए जाने से नाराज होकर कॉलेज के गेट पर जमकर हंगामा किया.

विभागाध्यक्ष को हटाए जाने से नाराज छात्रों ने किया हंगामा

By

Published : Sep 18, 2019, 10:29 PM IST

Updated : Sep 18, 2019, 11:16 PM IST

भोपाल। राजधानी के कैरियर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस कॉलेज के छात्रों ने विभागाध्यक्ष सौरभ कुशवाहा को हटाए जाने से नाराज होकर धरने पर बैठ गए और नारेबाजी करते हुए जमकर हंगामा किया.

विभागाध्यक्ष को हटाए जाने से नाराज छात्रों ने किया हंगामा
कैरियर कॉलेज के फिजियोथैरेपिस्ट डिपार्टमेंट के बच्चों ने कॉलेज प्रबंधन पर आरोप लगाते हुए कहा कि विभाग अध्यक्ष सौरभ कुशवाहा को बिना वजह प्रताड़ित किया गया और उन्हें कॉलेज से जाने के लिए मजबूर किया गया है. छात्रों ने कहा कि यदि विभागाध्यक्ष सौरभ कुशवाहा को कॉलेज से निकाला गया, तो उनके साथ सभी 500 बच्चे टीसी दे देंगे, लेकिन कॉलेज प्रबंधन द्वारा बच्चों की बात को अनसुना किया गया जिसके बाद नाराज होकर बच्चों ने कॉलेज के गेट पर जमकर हंगामा किया. फिजियोथैरेपिस्ट डिपार्टमेंट के छात्रों का कहना है कि अगर सौरभ कुशवाहा को वापस विभाग अध्यक्ष नहीं बनाया गया, तो वे इसी तरह अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे रहेंगे. बता दें कि विभाग अध्यक्ष सौरभ कुशवाहा पर पूर्व में कई छात्राओं ने छेड़छाड़ करने के आरोप लगाए गए थे, जिसके बाद प्रबंधन ने कार्रवाई करते हुए उन्हें कॉलेज से निकालने का निर्णय लिया है.
Last Updated : Sep 18, 2019, 11:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details