भोपाल। बरकतउल्ला विश्वविद्यालय में होने वाले सेमेस्टर एग्जाम को लेकर विवि के छात्रों ने कुलपति को ज्ञापन सौंपा है. छात्रों की मांग है कि रमजान में होने वाले सेमेस्टर एग्जाम की डेट बढ़ा दी जाए और एग्जाम रमजान के बाद किए जाए.
भोपाल: बरकतउल्ला विवि के छात्रों ने कुलपति को सौंपा ज्ञापन, रमजान के बाद परीक्षा कराने की है मांग - छात्र
बरकतउल्ला विश्वविद्यालय में होने वाली सेमेस्टर परीक्षा को लेकर छात्रों ने कुलपति को ज्ञापन सौंपते हुए मांग की है कि सेमेस्टर परीक्षा स्थगित कर दी जाए. एग्जाम रमजान के बाद किए जाए.
बरकतउल्ला विश्वविद्यालय में होने वाली सेमेस्टर परीक्षा को लेकर छात्रों ने कुलपति को ज्ञापन सौंपते हुए मांग की है कि सेमेस्टर परीक्षा स्थगित कर दी जाए. छात्रों का कहना है कि हमारे साथ पढ़ने वाली कई छात्राएं बहुत दूर से आती है. रमजान में रोजे रखते हैं और इतनी गर्मी में छात्रों को काफी परेशानी होती है. हमारी विश्वविद्यालय से मांग है कि सेमेस्टर परीक्षा को स्थगित कर रमजान के बाद रखी जाए जिससे छात्र बिना तनाव के परीक्षा दे सके.
विवि के कुलपति ने छात्रों की मांगों को मानते हुए सोमवार तक का समय मांगा है. सोमवार को कुलपति बताएंगे कि सेमेस्टर परीक्षा स्थगित की जाएगी या नहीं. वहीं छात्रों का कहना है कि यदि सेमेस्टर परीक्षा स्थगित नहीं की गई तो हम आंदोलन करेंगे और रमजान के बीच में हम परीक्षा नहीं देंगे.