भोपाल।राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विवि (आरजीपीवी) के अंतर्गत यूआईटी में परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए गए हैं. इसमें जनरल प्रमोशन और ओपन बुक पैटर्न के परिणामों पर एनएसयूआई व छात्रों ने असंतोष जाहिर करते हुए विवि प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की.
RGPV Exam: जनरल प्रमोशन व ओपन बुक पैटर्न के रिजल्ट का विरोध, छात्रों ने किया हंगामा - open book pattern results
राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (RGPV) के अंतर्गत आने वाले यूआईटी के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए गए हैं. छात्रों ने जनरल प्रमोशन और ओपन बुक के परिणामों पर असंतोष जाहिर करते हुए प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की.
यूआईटी आरजीपीवी के छात्रों की शिकायत पर भोपाल एनएसयूआई ने महाविद्यालय प्रशासन से बात कर परिणामों में आई त्रुटियों में जल्द सुधार करने की मांग की. एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि, जनरल प्रमोशन में भी छात्रों को फेल कर दिया गया है. उन्होंने मांग की है कि, छात्रों के त्रुटि पूर्ण रिजल्ट तैयार करने वाले प्रोफेसर और कर्मचारियों पर कार्रवाई की जाए. एनएसयूआई ने पुनर्मूल्यांकन की मांग की है. इस दौरान एनएसयूआई जिला अध्यक्ष आशुतोष चौकसे, प्रदेश समन्वयक अक्षय तोमर, आदित्य सोनी, राहुल सिकरवार सहित अन्य छात्र मौजूद रहे.