भोपाल। भारत सरकार युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय और राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा गणतंत्र दिवस पर परेड शिविर का आयोजन किया जायेगा, जिसकी तैयारियों के लिए 30 अक्टूबर से ग्वालियर में गणतंत्र दिवस परेड शिविर लगाया जा रहा है. परेड में मध्य भारत के 6 राज्यों के 200 छात्र-छात्राएं भाग लेंगे, जिसको लेकर भोपाल के बरकतउल्ला विश्वविद्यालय के विज्ञान भवन में विश्वविद्यालय स्तर चयन प्रक्रिया शिविर लगाया गया.
बीयू में गणतंत्र दिवस परेड शिविर के लिए सात जिलों के 73 स्वयंसेवकों ने दिया ऑडिशन
ग्वालियर में होने वाले गणतंत्र दिवस शिविर में छात्रों के चयन करने के लिए भोपाल के बरकतउल्ला विश्वविद्यालय के विज्ञान भवन में विश्वविद्यालय स्तर पर चयन प्रक्रिया शिविर लगाया गया.
विश्वविद्यालय स्तर चयन प्रक्रिया में विश्वविद्यालय परिक्षेत्र के 7 जिलों के 73 स्वयंसेवकों ने भाग लिया, जिनमें से पूर्व गणतंत्र दिवस शिविर के लिए 4 छात्र व 3 छात्राओं का चयन किया जाएगा. मध्यप्रदेश के 30 छात्र एवं 30 छात्राएं सहभागिता कर परेड की बारीकियां सीखेंगे. दस दिवसीय इस शिविर में परेड की बारीकियां सीखने के बाद फिर चयन प्रक्रिया होगी और उसमें चयनित स्वयंसेवक गणतंत्र दिवस परेड शिविर नई दिल्ली 2020 की राजपथ परेड में राष्ट्रीय सेवा योजना दल की ओर से राजपथ पर होने वाली परेड प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे.