भोपाल।राजधानी के भारत टॉकीज चौराहे पर देर रात CAA-NRC के विरोध में बीच सड़क पर ही कई घंटों तक सभा चलती रही, जिसकी वजह से इस क्षेत्र में कई घंटे तक ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रही, बाद में लोगों को दूसरे मार्ग पर डायवर्ट किया गया.
भारत टॉकीज चौराहे पर छात्रों का प्रदर्शन दरअसल यहां छात्रों और रंगकर्मियों द्वारा नुक्कड़ नाटक का मंचन किया जा रहा था, इसके कारण धीरे-धीरे यहां पर भीड़ जमा होती चली गई, थोड़ी ही देर में इस चौराहे पर पैर रखने तक की जगह नहीं थी. एनआरसी का विरोध जताने के लिए यहां भारी संख्या में छात्र और अन्य लोग जमा हो गए.
CAA का विरोध किए जाने की जानकारी पुलिस के पास भी नहीं थी, अचानक जैसे ही यहां पर भारी भीड़ जमा हुई और ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी तो पुलिस के आला अधिकारी तुरंत ही मौके पर पहुंचे. हालांकि ये प्रदर्शन काफी शांतिपूर्ण रहा, लेकिन पुलिस के आला अधिकारी देर रात तक यहां पर जमे रहे और कानून व्यवस्था पर भी विशेष नजर रखी.
पुलिस ने इस मामले में काफी एहतियात बरती,यही वजह रही कि इस प्रदर्शन के दौरान किसी भी प्रकार का विवाद नहीं हुआ. बता दें कि एनआरसी के विरोध में एक जनवरी से इकबाल मैदान पर भी सत्याग्रह चल रहा है, इस सत्याग्रह में देश के कई वरिष्ठ लोग शामिल हो चुके हैं. रविवार के दिन भी यहां डॉक्टरों का एक समूह अपना समर्थन देने के लिए धरने में शामिल होगा.