भोपाल। मध्यप्रदेश में इस साल भी छात्र संघ चुनाव होने के कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं, जिसके चलते छात्र संगठनों में खासा नाराजगी देखने को मिल रही है. एबीवीपी के कार्यकर्ताओं का कहना है कि जिन नेताओं ने चुनाव के समय छात्र संघ के चुनाव कराने का वादा किया था, वो शिक्षा मंत्री बनने के बाद भी कोई निर्णय नहीं कर पा रहे हैं.
मध्य प्रदेश में इस वर्ष भी नहीं होगें छात्र संघ के चुनाव - एबीवीपी
भोपाल में होने वाले छात्र संघ चुनाव को लेकर छात्र संगठनों में काफी नाराजगी देखने को मिल रही है.
इस वर्ष भी नहीं होगें छात्र संघ के चुनाव
विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने कहा कि वर्तमान में प्रदेश के तमाम विश्वविद्यालयों में अव्यवस्थाओं का अंबार लगा हुआ है, वहीं सरकार सहायक अध्यापकों की नियुक्ति नहीं कर पा रहे है, जिसके चलते कहीं न कहीं छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं देखना यह है कि प्रदेश सरकार छात्रसंघ चुनाव को लेकर क्या कदम उठाती है.