मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा को धन्यवाद करने पहुंची यूक्रेन से लौटी शिवानी, कहा- सरकार ने की पूरी मदद - एमपी लेटेस्ट न्यूज

यूक्रेन से लौटी शिवानी सिंह परिजन के साथ नरोत्तम मिश्रा का धन्यवाद करने पहुंची थी. रायसेन जिले की रहने वाली शिवानी सिंह रूस-यूक्रेन के युद्ध के दौरान वहां फंस गई थी. छात्रा के परिजन ने गृह मंत्री से अपनी बच्ची के सकुशल वापसी की गुहार लगाई थी. मंत्री ने मामले की गंभीरता को समझते हुए विदेश मंत्रालय से संपर्क कर फंसे हुए बच्चों की वापसी सुनिश्चित किया था. (student returns from ukraine ) (russia ukraine war)

mp students come back operation ganga
गृह मंत्री को धन्यवाद करने पहुंची शिवानी

By

Published : Mar 6, 2022, 8:25 PM IST

भोपाल।यूक्रेन से लौटी शिवानी सिंह अपनी मां एवं चाची के साथ गृहमंत्री का धन्यवाद करने पहुंची थी. रायसेन जिले की रहने वाली शिवानी सिंह रूस-यूक्रेन (russia ukraine war) के युद्ध के दौरान वहां फंस गई थी. इसके बाद छात्रा की मां और चाची ने गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा से अपनी बच्ची को सकुशल वापस लाने की गुहार लगाई थी. मंत्री ने मामले की गंभीरता को समझते हुए तत्काल विदेश मंत्रालय से बात की और वहां फंसे सभी बच्चों की सुरक्षित वापसी को सुनिश्चित करने का प्रयास किया. (student returned from ukraine)

यूक्रेन से लौटी शिवानी ने गृह मंत्री को कहा थैंक्यू

गृह मंत्री ने की थी वीडियो कॉल
शिवानी की मां और चाची के द्वारा गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा से गुहार लगाने पर गृहमंत्री ने तत्काल वीडियो कॉल पर शिवानी से बात की. उसकी समस्या सुनकर विदेश मंत्रालय से संपर्क किया. मध्य प्रदेश सरकार के पास यूक्रेन में फंसे 454 लोगों की सूची जारी हुई थी. सरकार व पुलिस के अधिकारी उनसे और उनके परिजनों से लगातार संपर्क में रहे. अब तक ऑपरेशन गंगा (operation ganga) के तहत मध्य प्रदेश में 421 छात्रों को लाया जा चुका है, बाकि फंसे लोगों से भी संपर्क स्थापित किया जा रहा है.

गृह मंत्री को धन्यवाद करने पहुंची शिवानी
शिवानी सिंह गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के बंगले पर उनको धन्यवाद करने पहुंची. गृह मंत्री ने उनसे भेंट कर उनकी सकुशल वापसी के लिए उन्हें शुभकामनाएं दीं. उन्हें मां पीतांबरा का प्रसाद खिलाकर आशीर्वाद भी दिया. पांच मिनट की इस मुलाकात के बाद शिवानी ने हमें बताया कि लगभग एक सप्ताह पहले उनकी मम्मी और चाची गृह मंत्री से मिलने पहुंची थीं. उन्होंने तत्काल मुझे वीडियो कॉल पर बात की जिसके बाद उन्होंने विदेश मंत्रालय से बात कर हमें बॉर्डर से यहां तक पहुंचाने की तत्काल व्यवस्था कराई.

बॉर्डर तक पहुंचना था इंपॉसिबल
सफर में आई परेशानियों को लेकर शिवानी ने बताया कि हम लोग खारकीव में थे. वहां से बॉर्डर तक पहुंचना असंभव था. हम लोग केवल इंतजार कर रहे थे कि कुछ होगा. परंतु अंत में कुछ नहीं हुआ. जिसके बाद हमें वहां से स्वयं निकलना पड़ा. हम ट्रेन से बॉर्डर तक पहुंचे, फिर बॉर्डर क्रॉस करने के बाद सरकार ने हमारी पूरी मदद की. यहां तक पहुंचाया. खारकीव से बॉर्डर तक पहुंचना 3 दिन का सफर काफी परेशानी भरा था. यूक्रेन की परिस्थिति पर शिवानी ने बताया यूक्रेन में बच्चों के साथ कोई बहुत अच्छा व्यावहार नहीं हो रहा. लेकिन बॉर्डर पर पहुंचने के बाद सरकार का इंतजाम बहुत अच्छा है. उसके बाद यहां तक आने में कोई तकलीफ नहीं हुई.

Ukraine Russia conflict : MP के 150 छात्र अभी भी यूक्रेन में फंसे, परिजन और पुलिस-प्रशासन संपर्क में

शिवानी की मां भारती सिंह ने बताया कि उन्हें मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा काफी सपोर्ट मिला. वह जब से गृह मंत्री से मिलकर गईं. उसके बाद से लगातार प्रशासन के लोग हर समय शिवानी का हाल-चाल लेते रहे. परिवार के सदस्यों से भी संपर्क में रहे. शिवानी की सुरक्षित वापसी को लेकर वह काफी आश्वस्त दिखीं और उन्होंने गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा को इसके लिए विशेष रूप से धन्यवाद दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details