भोपाल।यूक्रेन से लौटी शिवानी सिंह अपनी मां एवं चाची के साथ गृहमंत्री का धन्यवाद करने पहुंची थी. रायसेन जिले की रहने वाली शिवानी सिंह रूस-यूक्रेन (russia ukraine war) के युद्ध के दौरान वहां फंस गई थी. इसके बाद छात्रा की मां और चाची ने गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा से अपनी बच्ची को सकुशल वापस लाने की गुहार लगाई थी. मंत्री ने मामले की गंभीरता को समझते हुए तत्काल विदेश मंत्रालय से बात की और वहां फंसे सभी बच्चों की सुरक्षित वापसी को सुनिश्चित करने का प्रयास किया. (student returned from ukraine)
गृह मंत्री ने की थी वीडियो कॉल
शिवानी की मां और चाची के द्वारा गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा से गुहार लगाने पर गृहमंत्री ने तत्काल वीडियो कॉल पर शिवानी से बात की. उसकी समस्या सुनकर विदेश मंत्रालय से संपर्क किया. मध्य प्रदेश सरकार के पास यूक्रेन में फंसे 454 लोगों की सूची जारी हुई थी. सरकार व पुलिस के अधिकारी उनसे और उनके परिजनों से लगातार संपर्क में रहे. अब तक ऑपरेशन गंगा (operation ganga) के तहत मध्य प्रदेश में 421 छात्रों को लाया जा चुका है, बाकि फंसे लोगों से भी संपर्क स्थापित किया जा रहा है.
गृह मंत्री को धन्यवाद करने पहुंची शिवानी
शिवानी सिंह गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के बंगले पर उनको धन्यवाद करने पहुंची. गृह मंत्री ने उनसे भेंट कर उनकी सकुशल वापसी के लिए उन्हें शुभकामनाएं दीं. उन्हें मां पीतांबरा का प्रसाद खिलाकर आशीर्वाद भी दिया. पांच मिनट की इस मुलाकात के बाद शिवानी ने हमें बताया कि लगभग एक सप्ताह पहले उनकी मम्मी और चाची गृह मंत्री से मिलने पहुंची थीं. उन्होंने तत्काल मुझे वीडियो कॉल पर बात की जिसके बाद उन्होंने विदेश मंत्रालय से बात कर हमें बॉर्डर से यहां तक पहुंचाने की तत्काल व्यवस्था कराई.