भोपाल। राजधानी भोपाल के पिपलानी थाना प्रभारी अजय नायर ने बताया कि 21 वर्षीय जय प्रकाश अहिरवार जोकि मुलतः देवास का रहने वाला था. यहां पर वह एक निजी कॉलेज में बीसीए की पढ़ाई करने के लिए आया था. वह निजी कॉलेज से बीसीए की पढ़ाई कर रहा था. उसके साथ रुद्र नाम का युवक रूम पार्टनर था.
Bhopal Crime पढ़ाई छोड़कर कॉमेडियन बनने की तैयारी कर रहे छात्र ने की आत्महत्या, कारण साफ नहीं - दोस्त ले गए अस्पताल
राजधानी भोपाल में इंद्रपुरी इलाके में रहने वाले एक युवक ने मंगलवार को फांसी लगाकर खुदकुशी (student preparing comedian suicide) कर ली. बीसीए की पढ़ाई बीच में ही छोड़कर वह कॉमेडियन बनने की तैयारी कर रहा था. पुलिस मौके पर पहुंची तथा पंचनामा बनाने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने परिजनों को भी सूचित किया.
![Bhopal Crime पढ़ाई छोड़कर कॉमेडियन बनने की तैयारी कर रहे छात्र ने की आत्महत्या, कारण साफ नहीं student preparing comedian suicide](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-16944896-929-16944896-1668596439373.jpg)
बीमार बेटी के साथ पानी की टंकी में कूदकर मां ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस
दोस्त ले गए अस्पताल :मंगलवार रात करीब साढ़े नौ बजे जब रुद्र अपने कमरे पर पहुंचा तो उसे प्रकाश फांसी फंदे पर लटका मिला. दोस्तों की को मदद से वह तुरंत ही जयप्रकाश को एम्स लेकर पहुंचा. यहां पर डॉक्टरों ने जयप्रकाश को मृत घोषित कर दिया. दोस्तों ने तुरंत ही पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने परिजनों सूचना दी गई. शुरुआती जांच में पता चला है कि जय प्रकाश ने सेकंड ईयर तक पढ़ाई करने के बाद बीसीए की पढ़ाई छोड़ दी थी. वह कॉमेडी एक्टर बनने की तैयारी कर रहा था.